हर घर में छोटे-बड़े कामों के लिए इलेक्ट्रॉनिक आयटम का होना आम बात हो गई है, इसलिए जरूरी हो जाता है इनके रहने से हमारे द्वारा रखी जानी वाली सावधानियों काे जानना, जोकि प्रॉडक्ट में ही सिम्बॉल के तौर पर दी जाती हैं। आइए जानें क्या कहते हैं ये सिम्बॉल …
पैकेज लेबलिंग के लिए ऐसे कई प्रकार के सिम्बॉल प्रॉडक्ट या इलेक्ट्रॉनिक अप्लायंसेस पर नजर आते हैं, जिन्हें नेशनल और इंटरनेशनल स्तर पर स्थापित किया गया है। इस तरह के आइडेंटिफिकेशन कोड प्रॉडक्ट सर्टिफिकेशंस, ट्रेडमार्क्स, प्रूफ ऑफ परचेज़ जैसी कई बातों को भी दर्शाते हैं। कुछ जरूरी चिन्हों पर ध्यान देना आवश्यक है, जैसे -
1. सूर्य की रोशनी से दूर रखें।
2. पानी से दूर रखें।
3. पूरी तरह से ज्वलनशील।
4. उपयोग करने से पहले इंस्ट्रक्शन को ध्यान से पढ़ें।