Photographs: Sebastian Zachariah I Photographix; courtesy Amee Vora
मुंबई जैसे शहर में जहां जगह की कमी बहुत बड़ी समस्या है, आर्किटेक्ट एवी फोर्थ डायमेंशन की अमी वोरा ने तीन लोगों की फैमिली के लिए एक अपार्टमेंट डिजाइन किया। क्लाइंट की कम से कम मेंटेनेंस की जरूरत का ध्यान रखते हुए आर्किटेक्ट ने हिडन स्टोरेज और पर्सनल स्टोरेज के साथ ही अनूठे डिजाइन का समझदारी से मेल किया है।
1. लिविंग रूम में लगे ग्लास के सामने लगी लाइट खूबसूरत रोशनी बिखेर रही है। इसके साथ ही चार सीटर डाइनिंग स्पेस भी जुड़ा हुआ है।
2. लिविंग, गेस्ट और मास्टर बेडरूम से लगा हुआ ये टैरेस और इसमें बना हुआ बड़ा सा आला शाम की ड्रिंकिंग के लिए एक परफेक्ट प्लेस है। मानसून में दीवारों को खराब होने से बचाने के लिए यहां पर फंगस और वाॅटरप्रूफ पेंटिंग की गई है। यहां फ्लोर के लिए अनपॉलिश्ड ब्लैक ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है। सेफ्टी के लिए बिटिया के रूम का दरवाजा टैरेस में नहीं खोला गया है।
3. बेटी के बेडरूम में यूज किए गए सॉफ्ट कलर्स पूरे माहौल को ब्राइट कर रहे हैं और एक सौम्यता प्रदान कर रहे हैं।
4. (बाएं) फूल के आकार वाले डिजाइनर रेड वाॅशबेसिन के आस-पास बाथरूम स्पेस प्लान किया गया है। (दाएं) किचन की दीवारों पर यूज की गई मेटालिक टाइल्स पूरे स्पेस को एक झिलमिलाहट से भर रही हैं।
5. (बाएं) बैकरेस्ट में केन की बुनाई वाली डिजाइन इस मास्टर बेडरूम की मेन हाईलाइट है। (दाएं) ब्राउन और रस्ट शेड्स का उपयोग गेस्ट बाथरूम में किया गया है। मिरर में फूलों की खूबसूरत डिजाइन काफी बढ़िया लग रही है।