Photographs: Design Café; courtesy Shezaan Bhojani
आर्किटेक्ट शेज़ान भोजानी ने कैफ़े के लक्ज़ीरियस एलीमेंट्स का प्रयोग कर एक अपार्टमेंट को डिजाइन किया है। इटैलियन मार्बल से लेकर ओनिक्स पैनलिंग की मदद से यह जगह क्लासिक बन गई है। यहां इस्तेमाल किए जाने वाले अनूठे डिज़ाइनों को आकर्षक और असाधारण बनाया गया है। देखिए इस खूबसूरत अपार्टमेंट की कुछ झलकियां ....
- स्टोरेज यूनिट में लिविंग एरिए वाले मोटिफ डिजाइन का इस्तेमाल कर, स्टोरेज यूनिट की बंधी-बंधाई सोच को तोड़कर उसे लिविंग एरिए का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना दिया गया है।
- मास्टर बेडरूम से वॉक-इन वाॅर्डरोब का बेहतरीन उदाहरण है यह। बेडरूम में वॉलपेपर को हाइलाइट कर लक्ज़री थीम दी गई है। रूम के चारों तरफ डार्क वुड उस जगह को वॉर्म फीलिंग दे रहा है।
- बेडरूम के मेन एंट्रेंस को ओनिक्स पैनलिंग से डेकोरेट किया गया है, जो इस जगह की खासियत है। इसे बेलेंस करने के लिए रूम में वुड का इस्तेमाल किया गया है।
- ओपन किचन में टॉप पर लेज़र कट मैटल शटर्स लगाई गई हैं। ग्लास पर तैयार इस लोटस मोटिफ से इस जगह को डेकोरेटिव फील मिल रहा है।
- बेटी के बेडरूम में पर्पल और वाइट कलर का कॉम्बिनेशन यूज किया गया है। उस रूम को हाइलाइट करने के लिए हेडबोर्ड के पीछे 3D ग्लास का इस्तेमाल किया गया है।
- इस बड़े से डाइनिंग एरिए की फॉल्स सीलिंग पर इस्तेमाल किए गए 3 डी डिज़ाइन की मदद से सीलिंग पर बड़ा-सा स्पेस दर्शाया गया है। पैनलिंग पर मार्बल उस जगह को और हाइलाइट कर रहा है।
- (बाएं) सिंक के ऊपर एक कॉर्नर से दूसरे कॉर्नर तक फुल मिरर उस स्पेस को बड़ा दर्शा रहा है। मिरर के ऊपर से आती लाइट वहां लगे मार्बल को हाइलाइट कर रही है, जिससे वह जगह एकदम शांत हो जाती है। (दाएं) बाथ एरिया में लगा जकूज़ी टब, इटैलियन मार्बल से घिरा हुआ है, जो खूबसूरती और लक्ज़री फील देता है।