Photographs: Tejas Shah, courtesy P&D Associates
गुजरात के अंकलेश्वर में एक क्लाइंट के लिए डिजाइन किए गए 2000 स्क्वेयर फीट के बंगले में डिजाइन फर्म P&D एसोसिएट्स को काम करने के लिए पूरी स्वतंत्रता मिली। क्लाइंट द्वारा सिर्फ कंटेंपररी और सफस्टिकेटेड इंटीरियर की मांग की गई थी। इस तरह आर्किटेक्ट ने इंटीरियर्स के साथ पूरी तरह न्याय किया और घर में सफस्टिकेशन के साथ रॉयल टच वाली चीजों का इस्तेमाल किया।
1. लिविंग रूम में इस्तेमाल किए गए कलर्स उसे स्पेसियस दिखाने में मदद कर रहे हैं। एक पूरी दीवार पर क्लाइंट के पर्सनल फोटोग्राफ का कलेक्शन डिस्प्ले किया गया है।
2. क्लाइंट के एग्रीमेंट और बताई गई जरूरतों के हिसाब से हर जगह को एक-दूसरे से अलग दिखाने के उद्देश्य से हर रूम में अलग कलर पैटर्न का यूज किया गया है। मास्टर बेडरूम में रॉयल ट्रीटमेंट देने के लिए वुडन फ्लोरिंग की गई है। इस जगह पर लगे हुए लाल रंग के आधे खुले परदे जगह को और भी रॉयल बना रहे हैं। बेड के पास लगी भगवान बुद्ध की तस्वीर वातावरण को शांत बनाती है। वाॅर्डरोब के स्लाइडिंग डोर्स में बड़े मोटिफ रॉयल ट्रीटमेंट को और बढ़ा रहे हैं। ये मोटिफ शाही पगड़ी में आपने अक्सर देखे होंगे।
3. डायनिंग एरिया में लटके हुए पेंडेंट लाइटिंग के साथ ये स्पेस एक स्लीक और सोबर लुक में नजर आ रहा है।
4. बेड के पास किया गया पीतल का आर्टवर्क इस सिम्पल गेस्ट बेडरूम की शोभा को कई गुना बढ़ा रहा है।
5. आर्किटेक्ट को बताया गया है कि ये रूम भाई-बहन मिलकर शेयर करेंगे, तो इसमें लड़के-लड़की के लिए अलग-अलग कलर का चुनाव करने के बजाय, कॉमन डिजाइनिंग के लिए वुडन फ्लोरिंग के साथ ऑलिव ग्रीन कलर का यूज किया गया है।
6. डायनिंग एरिया के कॉर्नर में बड़ा वाॅशबेसिन लगाया गया है, जिसमें बेसिन के पॉलिश्ड एरिया से लाइट बाउंस कर रही है और यहां लगा हुआ मिरर इस जगह की चमक को बढ़ा रहा है। मिरर की किनारी पर स्टेनलेस स्टील कवर के सेक्शन, उसमें ग्लैमर टच दे रहे हैं।