Photograph: iStock
किसी भी घर की सजावट में लाइटिंग का सबसे अहम योगदान है। इसी के चलते घर की सजावट के लिए हम अक्सर लाइटिंग की तरह-तरह की और खूबसूरत एक्सेसरीज़ खरीदते हैं। जबकि, ऐसा करते समय हमें उन एक्सेसरीज़ पर ध्यान देना चाहिए, जिनसे बिजली के बिल को कम किया जा सके। इसके लिए ऊषा कंपनी के जगजीत सिंह की ये टिप्स काफी कारगर हैं...
- भारत के बीईई (ब्यूरो ऑफ एनर्जी) विभाग द्वारा बिजली के प्रोडक्ट को 1 से 5 स्टार की रेटिंग दी गई है। अच्छी रेटिंग वाले प्रोडक्टस से सिर्फ बिजली की खपत में ही कमी नहीं आती, बल्कि इससे पैसों की भी बचत होगी।
- स्टार रेंटिंग का मतलब होता है कि वह प्रोडक्ट प्रतिवर्ष कितनी बिजली कंज्यूम करेगा।
- बीईई सिर्फ उन्हीं प्रोडक्ट्स को स्टार रेटिंग देता है, जो भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त हैं।
- स्टार रेटिंग का सबसे पहला इस्तेमाल रेफ्रिजरेटर्स में किया गया था। इसके बाद एसी और अन्य बड़े उपकरणों को भी रेटिंग देने की प्रोसेस शुरू हुई।
- स्टार रेटेड डिवाइस सक्षम और भरोसेमंद होते हैं।
- स्टार रेटिंग अब टीवी, ओवन और पंखे-कूलर्स में भी दी जाने लगी है।
- स्टार रेटिंग वाले प्रॉडक्ट बिना रेटिंग वाले प्रोडक्ट्स के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं। खासतौर पर एसी की कीमत में तो 25 प्रतिशत तक का अंतर देखा जा सकता है।
- रेटिंग के सिस्टम को हर दो साल में रिवाइज्ड किया जाता है।