Photo Courtesy : Pinterest
वैलेंटाइन डे हर प्यार करने वालों के लिए बेहद खास होता है। इस बार भी इस खास दिन को स्पेशल दिखाने के लिए अपने रूम को दें प्यार वाला लुक, ताकि दिल की बातें घर के कोने-कोने से सुनाई दें, बता रही हैं इंटीरियर डिजाइनर दीक्षा खत्री…
1
पहली और महत्वपूर्ण बात ये होगी कि कमरे का लुक ऐसा रखें, कि वह बाकी के घर का इंटीरियर न बदल दे, इसके लिए वैलेंटाइन डे बेस्ड एक्सेसरीज़ को इस्तेमाल करना ही बेहतर होगा।
2
बेडरूम में अपने कपल फोटोज़ वाला बेडशीट या पिलो कवर यूज करें, जिसे आसानी से मार्केट से कस्टमाइज़ किया जा सकेगा।
3
या कोई भी सॉफ्ट फर्निशिंग वाली चीज यूज करें। सॉफ्ट एक्सेसरीज़ कोजी फील देता है।
4
इसके अलावा अरोमा कैंडल्स का यूज कर सकते हैं। खुशबू का संबंध प्यार से हमेशा ही गहरा रहा है।
5
बेडरूम के कर्टन चेंज कर लीजिए, जैसे रेड-वाइट या पिंक, जोकि वैलेंटाइन डे की थीम से मैच करे।
6
ताजे फूल और पत्तियों से पूरे रूम को जगह-जगह से डेकोरेट कर दें। फ्रेश फीलिंग के लिए यह हमेशा ही बेहतर विकल्प रहा है।
7
फेयरी लाइट्स यहां बहुत काम आएंगी। वॉल आर्ट या फोटो कोलाज को हाइलाइट करने के लिए फेयरी लाइट्स का यूज कर सकते हैं।
8
लव कोटेशन वॉल आर्ट बनाकर सजा सकते हैं, हैंडमेड यानी खुद की हैंडराइटिंग में लिखकर इस दिन को और स्पेशल बना दें।
9
वैलेंटाइन डे का डिनर भी बहुत खास होता है। यानी अपनी डिनर टेबल को भी आप डेकोरेट कर सकते हैं। टेबल क्लॉथ ऐसा हो, जिसमें हार्ट्स बने हों या फिर कोई वैलेंटाइन डिजाइन का लुक हो
10
रेड-वाइट या पिंक कलर की कैंडल्स आप टेबल पर रखें। साथ ही सेंटर पीस के तौर पर फ्लोरल वाज़ लगाएं, जिसमें गुलाब या आप दोनों की पसंद के फूल सजे हों।
11
हार्ट शेप और रेड–वाइट बलूंस से डेकोरेट किया जाना तो आम है, वैलेंटाइन डिजाइन के मार्केट में अब खूबसूरत गारलेंड उपलब्ध हैं, जिससे आप वॉल, मिरर, पिक्चर फ्रेम वगैरह को डेकोरेट कर सकते हैं।
12
इन सब चीजों से वैलेंटाइन डे पर आपको काफी रिलैक्सिंग और रोमेंटिक माहौल मिलेगा और आप उस दिन को काफी एंजॉय कर पाएंगे।