Photo Courtesy : Pinterest
घर के पुराने और बेकार सामान से घर को नया लुक देने का सिलसिला लंबे समय से चला आ रहा है। अब तो बाकायदा एक्सपर्ट भी यह ट्रिक्स प्रोफेशनली अपना रहे हैं। महंगाई के इस दौर में हर बार तो नई चीज खरीदी नहीं जा सकती, इसलिए काम आएंगे ये चंद टिप्स…
1
सबसे पहले घर में निगाह दौड़ाएं कि ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल आप डेकोरेशन के लिए कर सकते हैं। पुराने जूते, प्लांटर के लिए, पुराने छाते शेड के लिए, तो पुराने दुपट्टे वॉल फैब्रिक के काम आ सकेंगे। जैसे पुराने हो चुके हैंडबेग या बैगपैक को नया लुक देकर अपनी मनपसंद फोटो लगाकर दीवार पर सजाएं यानी आप हैंडबैग को स्टायलिश वॉल आर्ट की तरह भी यूज कर सकते हैं।
2
डिस्प्ले शेल्व्स के तौर पर अगर बच्चों की छोटी चेयर्स रखी हों, तो उन्हें वॉल पर कुछ इस तरह लगाया जा सकता है। क्रिसमस का मौसम आने वाला है, तो अगर इन चेयर्स पर आप इस फेस्टिवल से जुड़े कुछ डेकोरेटिव आयटम रख दें, तो बेस्ट होगा।
3
चेयर को सीधा ही नहीं, उल्टा करके भी यूज किया जा सकता है। इसका बेस्ट उदाहरण यहां देखिए। टॉवेल होल्डर के साथ रैक का भी काम करेगा।
4
पुराने सूटकेस के बाहर मिरर लगाकर अंदर शेविंग किट या ब्यूटी प्रॉडक्ट्स या बाथरूम एक्सेसरीज़ रखकर आप इस सूटकेस का बेहतरीन इस्तेमाल कर सकते हैं।
5
लाइट फिक्सचर के लिए अब मार्केट भागने की जरूरत नहीं होगी, जब आपको ये पता चलेगा कि मार्केट के अलावा भी घर के किचन में आलू वगैरह छीलने के लिए यूज होने वाली कीसनी से खूबसूरत लाइट फिक्सचर बनाया जा सकता है।
6
धूम वाले कैप अगर अब इस्तेमाल में न आ रहे हों, तो उन्हें अलमीरा में बंद करके रखने के बजाए घर के डेकोरेशन में यूज कर लें। ये बेहतरीन पेंडेंट लैंप होंगे।
7
घर में खराब पड़े हुए छातों को नया स्वरूप देने का समय आ गया है। प्लेन या प्रिंटेड, जैसे भी छाते हों, उन्हें हैंगिंग लाइट्स की तरह कुछ ऐसे यूज करें।
8
पुरानी कांच की बोतलों से घर सजाने के लिए पुराने पड़े ऊन और फेवीकोल की सहायता से आप इन बोतलों को नया रूप दे सकते हैं और इनका इस्तेमाल फ्लावर पॉट की तरह कर सकते हैं। ये क्रिसमस डेकोरेशन के लिए काफी काम आएगा।
9
घर के स्टोर रूम में बेकार पड़ी हुई दराज को बाहर निकालने का समय आ गया है। आप चाहें तो इसका इस्तेमाल कॉर्नर डेकोरेशन में कर सकते हैं। बेकार पड़े फूलदान और एंटीक पीसेज को साफ करके और थोड़ा सा डेकोरेट करके आप इन्हें इन दराजों पर सजा सकते हैं।
10
ग्रामोफोन के साथ आने वाले रिकॉर्ड्स कई जगहों पर संभले मिलते हैं। खासतौर से उन घरों में, जहां पुरानी पीढ़ियों ने ग्रामोफोन का लुत्फ उठाया हो। इन रखे हुए रिकॉर्ड्स को चेयर के बेस के तौर पर फिट करवाया जा सकता है।