Photo Courtesy : Usha.com
न्यूट्रीप्रेस कोल्ड प्रेस जूसर जैसे घर के जरूरी अप्लायंस को इस्तेमाल करते वक्त कुछ जरूरी बातों को जान लेना चाहिए, ताकि आप सुरक्षित तरीके से अपने पसंदीदा अप्लायंस का उपयोग कर पाएं, कहना है प्रदीप चौबे, अप्लायंस एक्सपर्ट, उषा कंपनी का…
- जूसर पार्ट्स को डिशवॉशर में डालकर न वॉश करें न ही गर्म पानी से ही साफ करने की कोशिश करें।
- ऊंचे-नीचे सरफेस पर कभी भी अप्लायंस को रखकर ऑपरेट न करें। शॉर्ट सर्किट जैसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
- अप्लायंस को साफ करने के लिए कभी भी तेज केमिकल का इस्तेमाल न करें। अप्लायंस विशेष तकनीक का उपयोग करें।
- जूसर को खुद से रिपेयर न करें, बेस को डिसअसेंबल भी न करें और अप्लायंस को कस्टमाइज़ करने की भूल भी न करें।
- अप्लायंस के पास न तो पानी का छिड़काव करें, न ही किसी तरह के ज्वलनशील पदार्थ को स्प्रे करें।
- जब तक अप्लायंस को काम में लिया जा रहा हो, तब तक फीडिंग ट्यूब में फिंगर या अन्य वस्तु को डालकर उसके अंदर की चीजों को साफ करने की गलती न करें।
- जांच लें कि जूसर को ठीक तरह से असेंबल किया गया है या नहीं, वरना लीकेज की समस्या से जूझना पड़ सकता है।
- लगातार 30 मिनट से ज्यादा जूसर को ऑपरेट करने से ओवरहीटिंग की वजह से मोटर के जलने का खतरा रहता है। 30 मिनट का रेस्ट देकर ही दूसरा सेशन शुरू करें।