Photographs: Sebastian Zachariah I Photographix
Design Support: Amrita Slatch
जीरो 9 आर्किटेक्चर और डिजाइन स्टूडियो के आर्किटेक्ट अनु और प्रशांत चौहान ने हरियाली से घिरे अपने हॉलिडे होम में डिजाइन का जादू जगा दिया है। इंटीरियर्स और एक्सटीरियर में पाम के पेड़ों का यूज करने के अलावा नैचुरल और स्काईलाइट का बेहतरीन प्रयोग इस वीकएंड स्पेस को कुछ खास बनाता है। इस घर के अलग-अलग एरिया में यूज की गई डिजाइन, लैंग्वेज इसके खूबसूरत इंटीरियर और एक्सटीरियर को उभारती है।
1. इस वीकएंड होम में ऊपर की तरफ से रोशनी आने की व्यवस्था है। इंटीरियर्स को दीवारों के जरिए खूबसूरती से विभाजित किया गया है और इसके चारों तरफ खूबसूरत हरियाली है।
2. इस घर की डिजाइन में आस-पास के पेड़ों को पूरी तवज्जो दी गई है। इस तरह दो पाम के पेड़ सामने के खुले स्पेस का हिस्सा बन गए हैं।
3. पाम के पेड़ों ने आंगन में एक मंडप जैसा बना दिया है, जिसके कारण तेज धूप से बचाव होता है और इस पूरी जगह की खूबसूरती भी बढ़ गई है। दोमंजिला ऊंचाई वाला लिविंग रूम नैचुरल वेंटिलेशन भी प्रोवाइड कर रहा है। ज्यादा से ज्यादा नैचुरल लाइट लेने के लिए बीच में उतरने वाली सीढ़ियां बनाई गई हैं।
4. लिविंग स्पेस एक तरफ वरांडा में कवर्ड किया गया है और दूसरी तरफ एक ओपन जकूज़ी बनाया गया है।
5. मास्टर बेडरूम दक्षिण-पश्चिम दिशा की तरफ बनाया गया है, जिसमें लिविंग रूम से जाया जा सकता है। नारियल के तने के चारों ओर कांच लगाया गया है, इससे बारिश के मौसम का मजा बेडरूम के अंदर से ही लिया जा सकता है, साथ ही रोज शाम को यहां बैठकर डूबते सूरज का नजारा किया जा सकता है।
6. (बाएं) स्काइलाइट्स का बेहद सूझ-बूझ भरा इस्तेमाल एक तरह का पैटर्न बनाता है, जिससे ये स्पेस बाकी जगह से अलग ही नजर आता है। (दाएं) पुराने पुश्तैनी घर की याद ताजा करने के लिए आम के पेड़ के नीचे बैठने की जगह बनाई गई है। वीकएंड होम में बालकनी इस तरह डिजाइन की गई है कि बाहर का नजारा देखने के साथ ही अंदर की खूबसूरती भी नजर आए।
7. मास्टर बेडरूम में लगी स्काइलाइट्स देखते ही बनती हैं। यहां पर शॉवर एरिया के ऊपर स्काइलाइट्स के जरिए पाम की पत्तियां लटकाई गई हैं।