Photographs: Tejas Shah; courtesy P&D Associates
गुजरात के शहर सूरत स्थित इस पिल्लई रेसिडेंस को डिजाइन किया है P&D एसोसिएट्स ने। क्लाइंट की विशेष पसंद सागौन की लकड़ी, को ही इंटीरियर में शामिल करने की चुनौती को स्वीकारा और लकड़ी के साथ कंट्रास्टिंग कलर्स और ब्रॉन्ज़ का इस्तेमाल करते हुए कम संसाधनों से लक्ज़री लुक में तैयार आशियाना...
1. डायनिंग के साथ शामिल लिविंग रूम में टीक और ब्रास के अलावा रेड और गोल्ड शेड वाली पट्टियों का इस्तेमाल किया गया है।
2. एंट्रेंस डोर में जियोमैट्रिक पैटर्न बनाए गए हैं। इसमें लगा हुआ पीतल का हैंडल इसे रिचनेस प्रदान कर रहा है। पूरे कमरे की सफेद दीवारें और क्रीम कलर के टाइल्स एक स्पेशियस लुक दे रहे हैं।
3. कम से कम डिजाइन इस मास्टर बेडरूम की खासियत है। सीलिंग पर लगी हुई मूड लाइटिंग और दीवार पर लगी लाइटिंग शो पीस पर फोकस कर रही हैं, साथ ही वुडन हेडबोर्ड पर पीतल के कट आउट्स से लोटस की डिजाइनिंग की गई है।
4. बेटे के बेडरूम में लक्ज़ीरियस इंपैक्ट देने के लिए दीवारों पर ऑफ वाइट फिनिश की गई है।
5. साधारण सी सेंटर टेबल चमकदार पॉलिश वाली पीतल की पट्टी लगने से निखर उठी है।
6. गेस्ट बेडरूम में ड्रेसर के पास और कुशन में यूज किया गया ब्लू कलर इसे खूबसूरती प्रदान कर रहा है।
7. (बाएं) टीक ब्लॉक पर लगाई हुई जियोमैट्रिक पैटर्न वाली चारकोल पेंटिंग इस कॉम्पैक्ट डायनिंग स्पेस को बड़ा दिखाने में मदद कर रही है। यहां पर लगा हुआ ब्लैक स्विचबोर्ड वुडन सेटिंग में थोड़ा वेरिएशन पैदा कर रहा है। (दाएं) ब्रास थीम के साथ सामंजस्य बैठाते हुए फाइबर बोर्ड जाली में लटकी हुई पीतल की घंटियां डायनिंग और पूजा एरिया को अलग कर रही हैं। जाली से बनती हुई डायमंड और स्टार शेप की परछाई सामने की दीवार को रोशन कर रही हैं।
8. ब्राउन और ट्रैवरटाइन जैसे कंट्रास्टिंग कलर्स के बेहतरीन और दिलचस्प इस्तेमाल से इस जगह में एक शांत और आरामदायक माहौल बन रहा है।