Design Work Group
Architects
Anchor: Relin Hedly
Photographs: Kamal Bengali' courtesy.DWG

सूरत के इस 3668 स्क्वेयर फीट के शानदार फैमिली रेसीडेंस को तैयार किया है डिजाइन वर्क ग्रुप (.DWG) ने । इसमें नैचुरल मटेरियल्स जैसे कटनी स्टोन, मार्बल चिप्स, स्लेट स्टोन वगैरह का इस्तेमाल किया गया है। इस स्पेशियस अपार्टमेंट में बारीक डिटेल्स जैसे लाइटिंग और टेक्सचर्स पर काफी ध्यान दिया गया है। ये सभी चीजें इस स्पेस में एक वाॅर्म फीलिंग देती हैं, जो कि दिनभर की थकान के बाद रिलैक्स करने के लिए परफेक्ट है।
 

1. लिविंग एरिया में पत्थरों का असमान अरेंजमेंट ध्यान खींचता है। दीवारों पर लगे पत्थर और कटनी स्टोन का इस्तेमाल इस जगह की खासियत हैं। ये लिविंग एरिया बगैर किसी दीवार के औपचारिक और अनौपचारिक एरिया को अलग-अलग करता है।


2. (बाएं) गलियारे में रिवर्स लाइटिंग इफेक्ट के लिए, दीवार पर दोनों तरफ से खुले, नैचुरल शेड और टेक्सचर वाले स्लेट स्टोन इस्तेमाल किए गए हैं। नैचुरल वुडन पट्टी को दोनों दीवार में फिक्स किया गया है। इस पट्टी के नीचे की जगह में जेन स्टाइल में मार्बल चिप लगाई गई है। पट्टी पर रखी पीतल की मूर्तियों पर पीछे से पड़ रही लाइट खूबसूरती बढ़ा रही है। (बीच में) यहां पर एक औपचारिक बैठक बनाई गई है। ये लिविंग और डाइनिंग रूम को जोड़ती है। (दाएं) ये अतिरिक्त बैठक किसी त्योहार या पूजा के समय आने वाले मेहमानों को बैठाने के लिए बनाई गई है।


3. मेन डोर के लिए स्लेट की नैचुरल टेक्सचर वाली शीट्स का इस्तेमाल किया गया है। इसमें खांचा बनाया गया है, जो हेंडल का काम करता है। इस खाचे में लगी लाइटिंग दरवाजे को चमक देती है और इसके टेक्सचर को भी उभारती है।


4. लिफ्ट लॉबी में जड़े गए स्लेट स्टोन नैचुरल टेक्सचर और फिनिश दे रहे हैं। यहां पर लकड़ी की पट्टियों का समझदारी भरा इस्तेमाल सिम्पल फिनिश को थोड़ा दिलचस्प बना रहा है। लिफ्ट के सामने का ये एरिया छोटे गलियारे की तरह काम करता है, जो अंदर मुख्य गलियारे और बाद में लिविंग रूम में खुलता है।


5. ये दीवारों पर प्लायवुड की पट्टियों का यूज करके डिजाइन किया गया है। सीलिंग और दीवारों के कलर से मैच करने के लिए सभी जगह कॉन्ट्रास्टिंग वाइट कलर का यूज किया गया है।


6. डायनिंग एरिया में 8 मेम्बर्स के बैठने की व्यवस्था है। यहां लगा झूमर इस जगह की खूबसूरती बढ़ा रहा है। किचन को काफी सिम्पल रखा गया है और यहां कोरियन, मैट पेंट, वाइट बैक पेंटेड ग्लास, एल्युमिनियम प्रोफाइल्स और ग्रेनाइट का इस्तेमाल किया गया है।

Looking for property portal?
About the author
Design Work Group
Architects

Design Work Group (.DWG) has three principal architects namely Jitendra Sabalpara, Dinesh Suthar and Bharat Patel. The firm has vast experience in executing different kinds of projects such as residential bungalows (construction and interior), apartments, commercial and institutional. .DWG believes in planning, designing and constructing buildings that are timeless in their design. The trio feels that a team can work better than individuals and constantly works towards forming talented team members who can produce excellent piece of work.

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more