Photographs: Sebastian Zachariah I Photographix; courtesy architect Amee Vora
एवी फोर्थ डायमेंशन की आर्किटेक्ट अमी वोरा इस मुम्बई बेस्ड प्रोजेक्ट में एक यंग फैमिली के इमोशन्स को एक्सप्रेस कर रही हैं। क्लाइंट की जरूरतों को समझना काफी जरूरी था क्योंकि घर के हर सदस्य के पास अपने अलग-अलग डिजाइन आइडिया थे। इन सभी को एक साथ मिलाकर आर्किटेक्ट ने ऐसा स्पेस डिजाइन किया, जिसे हर कोई अपना कह सके।
1.क्लोज फैमिली मेंबर्स और मेहमानों की आवभगत के लिए लिविंग एरिया में काफी ड्रामेटिक एक्सपेरिमेंट किए गए जैसे कि लाइटिंग वाली टेबल विद लेग वगैरह। विभोर सोगानी की लाइटिंग ने लिविंग एरिया में जादू जगाने का काम किया।
2. (बाएं) एंट्रेस में मधुमक्खी के छत्ते की डिजाइन वाली सागौन की पैनल लगाई गई है। घर और परिवार में पॉजिटिव एनर्जी के लिए चलती हुई गायों का झुंड भी पैनल पर लगाया गया है। इसके दूसरी तरफ हाथों की कलाकारी से बना मिरर एक ट्रेडिशनल लुक दे रहा है, साथ में एक पीतल का स्टूल भी रखा हुआ है। (बीच में) इस शानदार आरामदायक गेस्ट बेडरूम की दीवार पर हाथों से बुना हुआ कालीन और रॉ सिल्क एक खूबसूरत चार्मिंग लुक दे रहे हैं। (दाएं) यहां एक खूबसूरत और कलाकृति के साथ वाॅशबेसिन लगाया गया है। इस जगह को ऐसा लुक दिया गया है मानो कोई गाय किसी टैंक से पानी पी रही हो।
3. पांच साल की बेटी के बेडरूम के साथ एक राजसी सजावट वाला छोटा सा हिस्सा भी जोड़ा गया है। इस रूम को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह बढ़ती उम्र के बच्चे की जरूरत के मुताबिक हो।