Photographs: Sebastian Zachariah;
courtesy architect Amee Vora (AV Fourth Dimension)
एवी फोर्थ डायमेंशन की आर्किटेक्ट अमी वोरा ने भारतीय परंपरा की महक बरकरार रखते हुए एक अवाॅर्ड विनिंग घर डिजाइन किया है। क्लाइंट की जरूरत को ध्यान में रखते हुए पूरे घर में शानो-शौकत को निखारा गया है। आधुनिकता और कलात्मकता के बेहतरीन मेल के साथ ही यहां रहने वालों की पसंद-नापसंद का पूरा खयाल रखते हुए घर को सजाया गया है।
1. हाथों से बनाए हुए पीतल के दरवाजों के साथ दीवार पर लकड़ी के ऊपर कलात्मक और खूबसूरत स्टोन जड़े हुए हैं। लकड़ी का शानदार काम किया गया है।
2. फैमिली स्पेस को एक खूबसूरत और अनूठा लुक देने के लिए यहां इकत टेक्सटाइल पैनल्स और सॉफ्ट फर्निशिंग का यूज किया गया है। सुरुचिपूर्ण ढंग से सिलेक्ट किए गए हैंडमेड फर्नीचर पूरे परिवार के आराम के साथ बैठकर एंजॉय करने के लिए बेहतरीन ऑप्शन हैं।
3. ये फॉर्मल लिविंग एरिया खूबसूरत नाटकीय चीजों से भरा हुआ है। दीवारों पर निकल प्लेटेड पीतल की पैनल्स की सजावट की गई है। सीलिंग में लगे हुए लाइटिंग वाले पीतल शीट के राफ्टर खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं। सोफा और उसके साथ वर्साची प्रिंट वाले साजो-सामान इस लिविंग स्पेस को लक्जरी और ग्लैमर दे रहे हैं। मोटोराइज्ड स्लाइडिंग स्क्रीन बता रही है कि किस तरह इस स्पेस में ट्रेडिशनल और मॉडर्न सजावट को ब्लैंड किया गया है।
4. इस डाइनिंग एरिया में 8 मेंबर्स के लिए जगह है। बेहतरीन फिनिशिंग वाला ये स्पेस लिविंग एरिया से कनेक्टेड है।
5. महेश बालिगा के इंस्टाॅलेशन वाले इस बेडरूम में लाइफ एक शांत मूड में आ जाती है। फर्श और छत पर पत्थरों की मीनाकारी इस पूरे स्पेस को खूबसूरती में बांधे हुए है। बेड के बगल में लटका सस्पेंशन लैंप और पीछे दीवार पर लगा हुआ खूबसूरत बर्ड आर्ट सहज ही ध्यान आकर्षित करते हैं।
6. (बाएं) ये रूम अटैच्ड ड्रेसर और बाथ एरिया के साथ मल्टीपर्पज यूज देता है। ये इस स्पेस में रौनक पैदा कर रहा है। (दाएं) ये ड्रेसर स्पेस कट मिरर में तार की मीनाकारी से हाइलाइट हो रहा है।
7. बच्चों का ये कमरा ब्राइट कलर्स से रोशन हो रहा है। यहां पर सेफ्टी को काफी तवज्जो दी गई है।
8. (बाएं) यूनिक शेप वाला मिरर बच्चों के इस बाथरूम को एक फन टच दे रहा है। मार्बल में हल्के कीमती पत्थरों की सजावट इसकी खूबसूरती बढ़ा रही है। (दाएं) इस ड्रेसिंग रूम में मेल और फीमेल दोनों के लिए वुडन वाॅर्डरोब हैं। स्लाइडिंग शट्र्स में पॉलीकोट फिनिश की गई है और हल्के कीमती पत्थरों की सजावट उसी पैटर्न में की गई है।
9. इस गेस्ट बेडरूम को भी घर के बाकी हिस्से की शान को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है।
10. खिड़की के पास सीएनसी कट ब्रास स्कीन और वुडन बेड, इस बेडरूम को ग्लैमराइज कर रहे हैं। हेडरेस्ट के पीछे उसी तरह का स्क्रीन पैटर्न यूज किया गया है, जो स्पेस को मैचिंग लुक दे रहा है।
11. खूबसूरत लासा वाइट और पीच क्वार्ट्ज के साथ कलात्मक सेनेटरी फिक्सचर्स इस बाथरूम स्पेस की शोभा बढ़ा रहे हैं।
12. रोजमर्रा के काम में आसानी के लिए किचन को अलग-अलग जोन में डिवाइड किया गया है, ताकि एक ही समय में कई लोग किचन का यूज अलग-अलग कामों के लिए कर सकें।
13. ये फॉर्मल बाथरूम लिविंग और डाइनिंग स्पेस के साथ अटैच्ड है। इसे सिल्वर फॉइल फिनिश पर खूबसूरत हैंड फ्रेस्को चित्रकारी से सजाया गया है।