Photographs: Ankush Aggarwal; courtesy Ansa Interiors
एन्सा इंटीरियर के इंटीरियर डिजाइनर अंकुश अग्रवाल ने इस जगह को कुछ इस तरह सजाया है कि डिज़ाइन ही सबसे ख़ास नजर आती है। ये प्रोजेक्ट एक साथ कई तरह की डिज़ाइन पेश करता है, वो डिज़ाइन, जो प्रैक्टिकल भी है अौर फंक्शनल भी, तो दिल को सुकून देने वाली भी। साथ ही लम्बे समय तक इसे बरकरार रखा जा सकता है। बैलेंस और मॉडर्न स्टाइल में तैयार इस अपार्टमेंट के बारे में पढ़ें..
- ड्राॅइंग रूम को अर्बन लुक दिया गया है। ब्राइट और शार्प रंगों के उपयोग से जगह को खूबसूरत बनाया है। जैसे ब्राउन कॉपर के साथ ग्रे और बेज कलर का इस्तेमाल है। लेदर का पैनल भी ब्रास बाउंड्री से अलग दिखता है।
- होम थियेटर को नाइट इफ़ेक्ट देने के हिसाब से सजाया गया है। सेटअप कुछ इस तरह बनाया है कि लगता है रात में तारों के नीचे बैठकर मूवी देखी जा रही है। पुराना ग्रामोफ़ोन और कैमरा, इस बॉटल ग्रीन कलर के साथ ट्रांज़िशनल लुक देता है।
- इस लिविंग रूम को रस्टिक स्टाइल में डिजाइन किया गया है, जो किसी पुरानी कहावत सब कुछ पूर्ण-चक्र होता है, को बयां करता है। सिंपल रूरल स्टाइल के साथ आॅर्गेनिक टेक्सचर का इस्तेमाल किया है। नैचुरल और ओरिजिनैलिटी भी काफी मेन्टेन की गई है, जिससे डार्क ब्राउन और पत्थरों को दिखाया गया है।
- टीनएज बच्चों के कमरे को मॉडर्न लुक दिया है। बेड के पीछे डिजिटल बैकग्राउंड को कंप्यूटर पिक्सल के शेप में रखा है, जो कि आज डेली लाइफ का हिस्सा है। इसका एमडीएफ कॉपर कलर से किया गया है। कुछ हिडन लाइट्स भी हैं, जो कमरे को अट्रैक्टिव बनाती हैं। डार्क ब्राउन कलर को लाइट में एक्सपेरिमेंट के लिए लिया है। ग्रे कलर की फ्लोर यंग लुक देती है।
- यहां, ब्रास के साथ सेंटर टेबल और पेंटिंग का इस्तेमाल किया गया है। फ्लोर लैंप भी ग्लास के सामने हैं। ग्लास की मदद से कमरा और भी बड़ा दिखता है। ऑरेंज और ग्रीन कलर की चेयर के साथ ऑरेंज पत्थरों का भी इस्तेमाल दीवार पर किया है। ऑफबीट लाइट्स और डेकोरेटिव आइटम्स इस बात की पुष्टि करते हैं कि यहां रहने वालों को आर्ट से काफी लगाव है।
- बेटी के बेड की दीवार एफआरपी में बनाई गई है, जो कि एक हैंडमेड प्रोडक्ट है और इसमें पुराने विनियर है। ऑरेंज रंग कमरे को गर्माहट देता है और साइड लैंप उतनी ही खूबसूरती बढ़ता है।
- मास्टर बेडरूम में किसी भी एक्स्ट्रा डिजाइन के बिना एक सोफेस्टीकेशन का ध्यान रखा गया है। लैदर पैनलिंग का इस्तेमाल लाइट के लिए किया गया है। साइड टेबल ड्रॉअर की ब्रास ट्रिमिंग हैंडल, मेथॉडिकल बेड, और सॉफ्ट फैब्रिक का उपयोग, मिडिल ऐज कपल के कमरे की जरूरतों को पूरा करने के साथ स्टाइल दे रहे हैं।
- बैकड्रॉप में इस्तेमाल किया स्टोन एब्सट्रैक्ट पैटर्न में गोल्ड लीफ के साथ हाथ से बनाया है, जो लक्ज़री फीलिंग देता है। लेज़र कटिंग में नजर आता वॉशरूम मिरर, गोल्ड लीफ से मैच करते हुए कलर टोन में रखा गया है। यूजर की जरूरतों को पूरा करती वैनिटी के साथ बैकलिट ऑनिक्स इस रूम में ड्रामेटिक बना रहा है।