Photo Courtesy : robertoboat.com, homesandhues.com, assets.marthastewart.com
इंटीरियर डिजाइनर दीक्षा खत्री ने यहां कुछ पॉकेट-फ्रैंडली आयडियाज़ दिए हैं, जो मामूली से खर्च और बदलावों के साथ नए साल पर घर को नया लुक देंगे…
- शाइनी गोल्डन/सिल्वर/रेड रिबन के साथ कुछ डेकोरेटिव बेल्स को इकट्ठा करके दरवाजे पर टांग दें। यह घर को प्रवेश द्वार से ही आर्टिस्टिक लुक और फेस्टिव फील देगा।
- क्यूं न इस साल दीवारों को फिर नए रंगों से सजाएं। वे रंग जो आप अभी तक ट्राई करने से कतरा रहे थे। ग्रे, क्रीम, ऑफ वाइट जैसे सेटल कलर्स से हटकर कुछ ब्राइट कलर्स की तरफ रुख करें। वॉल कलर्स का बदलाव, घर में अलग से नजर आता है। ऐसे प्रयोग मन को भी अच्छे लगते हैं।
- लिविंग/ड्रॉइंग एरिया की किसी एक वॉल को ब्राइट कलर या वॉलपेपर से हाइलाइट करें या फिर किसी यूनीक आर्ट वर्क से उसे अलग दिखाने की कोशिश करें।
- दीवारों पर या टेबल पर रखे गए आपके फोटोग्राफ्स के कोलाज को भी नए और करेंट फोटोग्राफ्स व नए तरह के फोटो फ्रेम्स के साथ बदल दें। नए लुक के लिए यह भी जरूरी होगा।
- सॉफ्ट फर्निशिंग से भी बदलाव नजर आता है। कुशन/रग/कर्टन को भी मिक्स एंड मैच करते हुए बदल दें। हर कमरे के नए लुक के लिए यह अच्छा प्रयोग होगा।
- थॉट कोट्स के वॉल स्टिकर्स, किचन/स्टेयर्स/बच्चों का झूला/क्लोजेट जैसी जगहों में एब्सट्रेक्ट डिजाइन उस जगह के बदलाव को खुशनुमा बनाता है।
- घर के फर्नीचर और आर्ट वर्क को रीअरेंज करें, जैसे अब तक शेल्व्स में नजर आ रहे वाजे़स को बाहर निकालकर टेबल पर रख दें।
- घर में यूनीक फर्नीचर हमेशा ही घर को खूबसूरत बनाते हैं। फिर चाहे वो सोफे का कोई हिस्सा हो, जालीदार झूला, स्टेच्यू हो या मिरर आदि। ऐसे किसी भी एक पीस को खरीदकर घर ले आएं।
- घर को हरियाली से भरना भी मेकओवर का एक तरीका है। इंडोर के लिए सक्यूलेंट्स प्लांट्स एक बेहतर विकल्प हैं।
- केवल वही चीजें घर में होनी चाहिए, जो आपके दिल के करीब हैं और जरूरत के मुताबिक भी। बाकी सारे अनावश्यक सामान को हटा दें। घर को स्वच्छता और सकारात्मक माहौल से भर दें। खाली जगहें नए आयडियाज़ से उन्हें भरने के काम आएंगी।
प्राकृतिक संसाधनों की कमी को देखते हुए भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए नए साल में यही संकल्प लेना चाहिए कि ज्यादा से ज्यादा ऊर्जा संरक्षण विधियों का उपयोग करेंगे।