सर्दियों में बेहद काम के इस पैनल हीटर को पहली बार उपयोग करने वाले लोगों को पहले जरूरी होगा कुछ अहम बातों को जान लेना। इसकी सावधानियों और इस्तेमाल से जुड़े इन टिप्स को ध्यान से पढ़ें..
1. सूटेबल वोल्टेज का यूज करें, साथ ही ध्यान दें कि फ्रिक्वेंसी 220-240V AC, 50Hz हो।
2. जब आप इस यूनिट को इस्तेमाल करना शुरू करें, तो घर की इलेक्ट्रिसिटी की लोड क्षमता की जांच अवश्य कर लें।
3. जिस यूनिट में इसे अटैच किया गया हो, उसमें अन्य कोई डिवाइस अटैच नहीं होनी चाहिए।
4. अप्लायंसेस के चालू रहते कभी भी वायर को हिलाने-डुलाने की गलती न करें।
5. यूनिट ऐसी जगह हो, जहां सीधे सूर्य की रोशनी न पड़ती हो।
6. त्वचा के जले वाले भाग या कटे हुए हिस्से से विंड आउटलेट को छूने की गलती न करें।
7. विंड इनलेट और आउटलेट को अनब्लॉक्ड रखें, ताकि आग लगने जैसी दुर्घटनाओं से बचा जा सकें।
8. यूनिट को खराब होने से बचाना और फंसकर गिरने वाली समस्या से बचना है, तो पावर कार्ड सही जगह लगाएं। ध्यान रखें हीटर के सामने लगातार ज्यादा देर तक बैठे न रहें, ये स्वास्थ्य के लिए हानिकारक भी हो सकता है।
9. प्रॉडक्ट के आस-पास कीटनाशक दवाओं या ज्वलनशील पदार्थ का छिड़काव न करें, इससे अप्लायंस के डेमेज होने का खतरा है।
10. मैटल या अन्य किसी भी तरह के ऑब्जेक्ट को अप्लायंस के आउटलेट से कनेक्ट न करें।
11. अगर सप्लाई कॉर्ड किसी तरह से डेमेज हो चुकी है, तो खुद बदलने का प्रयास बिल्कुल न करें। इसके लिए किसी ऑथराइज़्ड सर्विस सेंटर से संपर्क करें।
12. इस हीटर को स्विमिंग पूल, शॉवर या बाथ के आस-पास बिल्कुल न यूज़ करें। सॉकेट आउटलेट के ठीक नीचे इस हीटर का रखा जाना भी खतरनाक हो सकता है।
13. इस प्रॉडक्ट के पास किसी और यूनिट को भी न रखें। ऐसी कोई भी चीज नहीं होनी चाहिए, जिससे इसकी ओवरहीटिंग कवर होती हो।
14. साफ और सूखे कपड़े से रोजाना इसे ऊपर से साफ करें। अगर इसमें ज्यादा ही धूल जम गई हो, तो हल्के गीले कपड़े में थोड़ा सा डिटर्जेंट लेकर साफ करें और फिर इसे अच्छी तरह सुखा लें।
15. अप्लायंस को साफ करने के लिए पेट्रोल या थिनर जैसे सख्त वॉशिंग लिक्विड का इस्तेमाल बिल्कुल न करें।