Photographs: GA design; courtesy Shami Goregaoker
जीए डिजाइन ने एक क्लाइंट के लिए खंडाला में घर से दूर बिल्कुल घर जैसा एक विशाल बंगला तैयार किया है। इस बंगले से जहां एक तरफ खूबसूरत घाटी का नजारा मिलता है, तो वहीं इस जगह को इस तरह डिजाइन किया गया है कि बारिश में भरपूर हरियाली का लुत्फ भी उठाया जा सके। टेक्सचर वाली टाइल्स के साथ नैचुरल वुड और स्टोन से बंगले को पर्यावरण के अनुकूल बनाया गया है।
- लिविंग रूम: डबल हाइट ओपनिंग से तैयार इस लिविंग रूम से खंडाला की सुरम्य घाटी काे देखना, सचमुच अद्भुत है।
- फ़ैमिली रूम: इस रूम में रखे गए 76 इंच कर्व्ड टीवी के साथ इसे होम थिएटर की तरह भी लिया जा सकता है और फैमिली रूम की तरह इसमें आराम से 20 लोग बैठकर गेट-टू-गेदर भी की जा सकती है।
- बेटे का बेडरूम: कोकोनट शैल पैटर्न के साथ ट्रैवर्टीनो (विशेष प्रकार का पत्थर) पर बनाया गया बेड कमरे को अनूठा लुक देते हैं।
- मास्टर बेडरूम: इटैलियन मार्बल म्यूरल इस मास्टर बेडरूम का मुख्य आकर्षण है। इसके अंदर बनी फूलों की आकृति खूबसूरत है, जिसे विशेषज्ञ कारीगरों द्वारा बनाई गई है।
- पेरेंट्स का बेडरूम: ग्राउंड फ्लोर पर बना ट्विन बेड बिल्ट-इन प्लेटफ़ॉर्म है। इस रूम की रस्ट-कलर वॉल, इस जगह को नैचुरल लुक दे रही है।
- एक्सटीरियर: पोर्च में पिलर के सहारे तैयार स्लोपिंग रूफ में वुड का इस्तेमाल खूबसूरती से किया गया है। यहां लगी जाली से छनकर आती लाइट इस पूरे एरिए को खूबसूरत बना देती है।