Photographs: Sebastian Zachariah; courtesy DIG Architects
डीआईजी आर्किटेक्ट्स के आर्किटेक्ट अमित खानोलकर ने एक 2500 स्क्वेयर फीट के अपार्टमेंट को लक्ज़ीरियस रेसिडेंस में बदल दिया है। इस आवास की खास बात ये है कि इसमें बची हुई जगहों का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है। आकर्षक रंगों के प्रयोग से ये अपार्टमेंट एक रिच और मॉडर्न खूबसूरती भरा लुक पाने में कामयाब रहा है।
1. कंट्रास्टिंग कलर्स के जरिए इस लिविंग रूम को खूबसूरत बनाया गया है। वाइट मार्बल फ्लोरिंग के साथ पीछे से डार्क पेंट किए गए ग्लास की दीवार का कॉम्बिनेशन है। एलसीडी पैनल्स बार के साथ कंसीलिंग यूनिट की तरह काम कर रहे हैं, वहीं कस्टमाइज़ सोफा और स्लाइडिंग लैम्प इस जगह को कंटेंपररी फील दे रहे हैं।
2. बंक बेड के नीचे स्टडी टेबल के लिए जगह बनाकर आर्किटेक्ट ने बेटे के बेडरूम में स्टोरेज स्पेस को बड़ी स्मार्टली निकाला है। इस कॉम्पेक्ट रूम में बेड तक जाने वाली सीढ़ियों का इस्तेमाल भी स्टोरेज स्पेस के लिए किया गया है।
3. वुडन फ्लोरिंग स्टडी एरिया को गर्मजोशी से भर रही हैं। फाॅल्स सीलिंग में पीछे की तरफ वाइट पेंट किया हुआ ग्लास लगाया गया है, वहीं स्टोरेज स्पेस के शटर में पीछे की तरफ डार्क पेंट किए हुए ग्लास इस्तेमाल किए गए हैं।
4. क्लाइंट की बेटी के फेवरेट कलर को ध्यान में रखते हुए, उसके कमरे में पर्पल कलर को ज्यादा जगह मिली है। लाइट पेंडेंट और फैंसी आर्टवर्क पूरे स्पेस को हाईलाइट कर रहा है। कमरे को थोड़ा और खुशगवार करने के लिए प्रिंटेड ओरिगैमी पैटर्न को ड्रेसर में लगाया गया है। इसके अलावा सीलिंग और दीवारों की ग्रे टोन कमरे को आकर्षक बना रही है।
5. वुडन पैनल और फ्लोर मास्टर बेडरूम को अलग ही लुक दे रहे हैं। सीलिंग के लिए ओल्ड बर्मा टीक वुड का इस्तेमाल किया गया है। क्लाइंट की जरूरत के लिहाज से बाथरूम और वाॅर्डरोब के दरवाजों में फुल-लैंथ मिरर लगाए गए हैं। वहीं बची हुई जगह को वॉक इन वाॅर्डरोब में बदल दिया गया है।
6. पैरेट ग्रीन कलर से बैक पेंटेड ग्लास किचन को एक वाइब्रेंट फील दे रहा है, वहीं काउंटर टॉप, स्टोरेज और फ्लोरिंग एरिया के लिए सौम्य रंगों का इस्तेमाल किया गया है। स्लाइडिंग विंडोज वेंटिलेशन और लाइट के लिए पर्याप्त जगह उपलब्ध करा रही हैं।
7. बाथरूम की दीवारों और फ्लोर पर डेकवुड प्लांक का इस्तेमाल किया गया है। बाकी सभी जगहों पर इटैलियन ट्रेवरटाइन स्टोन का इस्तेमाल मिरर्स के साथ किया गया है, ताकि जगह ज्यादा लगे। डिजाइनर नल इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रहे हैं।