Photo Courtesy : exquisevents.com, partycity6.scene7.com
जन्मदिन, सगाई, विवाह और किसी शुभ अवसर या बड़े समारोहों पर घर में छोटा-बड़ा कंस्ट्रक्शन होना आम बात है। साथ ही जरूरी है उत्सव की तैयारियां करते समय साज-सज्जा, टैंट, स्टेज, जनेरटर, लाइट डेकोरेशन और हलवाई के बैठने की व्यवस्था करते समय वास्तु के बेसिक नियमों का ध्यान रखना। वास्तु में ये अस्थायी निर्माण भी अपना शुभ-अशुभ फल दिखाते हैं। घर में उत्सव के दौरान रखनी होंगी कुछ सावधानियां, ताकि बढ़ें खुशियां और टल जाएं अनहोनियां। बता रहे हैं वास्तु एक्सपर्ट एस.के. मेहता…
- घर में टैंट लगाना हो, तो इसे दक्षिण या पश्चिम दिशा में लगाना ज्यादा शुभ रहता है। अगर किसी कारण से घर की उत्तर या पूर्व दिशा में टैंट लगाना पड़े, तो इस बात का विशेष ध्यान रखें कि टैंट की ऊंचाई मकान की छत से नीची होनी चाहिए और टैंट को उत्तर या पूर्व की दीवार से बिल्कुल टच न करें, बल्कि थोड़ा दूर लगाएं।
- लाइट और अन्य बिजली के उपकरणों को चलाने के लिए अगर जनरेटर लगाना हो, तो इसे घर की आग्नेय या वायव्य दिशा में रखें। जनरेटर को कभी ईशान, उत्तर, पूर्व या ब्रह्म स्थान में नहीं रखना चाहिए। इससे दुर्घटना और मानसिक अशांति की संभावना बनी रहती है।
- किसी फ़ंक्शन के दौरान अगर स्टेज बनाना हो, तो इसे उत्सव स्थल के दक्षिण या पश्चिम दिशा में इस प्रकार बनाएं कि स्टेज पर बैठने वाले या परफ़ार्म करने वाले लोगों का मुंह उत्तर या पूर्व में रहे।
- हलवाई के बैठने की व्यवस्था करते समय इस बात का भी ध्यान रखें कि मेहमानों के लिए भोजन बनवाने की व्यवस्था और भट्टी घर की वायव्य या आग्नेय दिशा में ही लगानी चाहिए।
- उत्सव स्थल का मुख्य द्वार सही दिशा में होना चाहिए क्योंकि मुख्य द्वार अगर सही दिशा में ना हो, तो उससे भी फंक्शन में अड़चनें और कमियां आती हैं।
- मेहमानों को भोजन के लिए उनके बैठने की व्यवस्था करते समय इस बात का ध्यान रखें कि भोजन करते समय मेहमानों का मुंह दक्षिण दिशा में नहीं होना चाहिए।
- घर में रिश्तेदारों या मेहमानों को देने के लिए अगर कोई गिफ़्ट या अन्य किसी वस्तु को रखना पडे़, तो उसे घर की वायव्य दिशा में ही रखना ज्यादा शुभ रहता है।
- घर में मेहमानों के ठहरने की व्यवस्था करते समय भी इस बात का पूरा ध्यान रखें कि दक्षिण और पश्चिम दिशा वाले कमरों में ही उनके रहने की व्यवस्था करें। उत्तर या पूर्व दिशा वाले कमरों में ज्यादा दिनों तक किसी मेहमान का रुकना व्यापार में आर्थिक संकट का कारण बन सकता है।