Photo Courtesy : i.ytimg.com,www.sotc.in
अगर आप विदेश जाना चाहते हैं और किसी कारण से जाने में कठिनाइयां आ रही हैं, तो वास्तु के कुछ आसान उपायों को करने से आपकी ये इच्छा बहुत जल्दी पूरी हो सकती है। लेकिन सबसे पहले ये देखना भी जरूरी है कि विदेश यात्रा का उदेश्य क्या है, कितने समय के लिए जाना है और किस प्रकार की समस्याएं आ रही हैं। इनके अनुरूप करना होगा विकल्पों का चुनाव, बता रहे हैं वास्तु एक्सपर्ट एस.के. मेहता…
- घर की वायव्य दिशा का संबंध विदेश यात्राओं से होता है, इसलिए ध्यान दें अगर वायव्य कोण में वास्तु दोष हो, तो विदेश जाने में बाधाएं आती हैं। घर का वायव्य कोण आग्नेय या नैऋत्य कोण से ऊंचा, कटा हुआ, भूमिगत पानी का टैंक, बोंरिंग, बेसमेंट या बंद होने की वजह से दूषित हो, तो व्यक्ति के विदेश जाने का सपना अधूरा ही रह सकता है। इसे दूर करवाएं।
- घर की वायव्य दिशा वाले बेडरूम में सोने से भी घर से बाहर जाने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। अगर किसी कारण से आपकी विदेश यात्रा में बाधा आ रही है, तो आप कुछ दिनों के लिए वायव्य दिशा वाले बेडरूम में सो सकते हैं।
- विदेश यात्रा के दौरान जो सामान आपको अपने साथ ले जाना है, जैसे कपड़ों का बैग, अटैची/ब्रीफकेस, वीसा, पासपोर्ट आदि जरूरी सामान अपने कमरे की वायव्य दिशा में रखने से भी जल्दी घर से बाहर जाने का योग बनता है
- अगर आप शिक्षा प्राप्ति या धन कमाने के उदेश्य से विदेश जाना चाहते हैं, तो ये जरूरी है कि आपके घर की वायव्य दिशा के साथ उत्तर दिशा भी खुली हुई और दोष मुक्त हो। उत्तर दिशा में फ़ाउंटेन, फ़िश एक्वेरियम रखने से जल्दी लाभ मिलता है।
- किसी महत्वपूर्ण रिसर्च , अवॉर्ड , सम्मान या पद प्राप्ति के उदेश्य से विदेश जाना हो, तो पूर्व दिशा का खुला होना बहुत शुभ होता है। घर की पूर्व दिशा की खिड़कियों व दरवाज़ों को जहां तक हो सके खुला रखें, जिससे ज्यादा से ज्यादा शुभ ऊर्जा का घर में प्रवेश हो सके। पूर्व दिशा के शुभफल में वृद्धि के लिए ड्रॉइंगरूम लॉबी या कार्यस्थल की पूर्व दिशा में पीतल का सूर्य लगाना भी शुभ रहेगा।
- अगर सिर्फ घूमने , सैर-सपाटे और ख़रीदारी करने के उदेश्य से विदेश जाना हो, तो वायव्य के साथ अग्निकोण का खुला और वास्तु सम्मत होना बहुत जरूरी होता है, इसके लिए अग्निकोण में लकड़ी की वस्तुएं और अग्नि तत्व से सम्बन्धित उपकरण रखना फ़ायदेमंद होता है।
- ज्यादा लंबी अवधि के लिए परिवार के किसी सदस्य को विदेश जाना हो, तो वायव्य के साथ उत्तर पूर्व व नैऋत्य कोण का खुला होना बहुत शुभ फलदायक होता है।
- अगर किसी के घर की उत्तर व पूर्व दिशा में कोई गंभीर वास्तु दोष हो, तो ऐसे घर में रहने वाले परिवार के किसी सदस्य को विदेश जाने का जोखिम नहीं उठाना चाहिए, इससे पैसा और समय तो बर्बाद होगा ही, जान पर भी संकट आ सकता है।