Photographs: Sebastian Zachariah I Photographix; courtesy architect Amee Vora
आर्किटेक्ट अमी वोरा ने मुंबई में हार्डकोर प्रोफेशनल्स की फैमिली के बेतरतीब अपार्टमेंट को डिजाइन किया है। उन्हें इसके लिए डिजाइन की कई बाधाओं को पार किया। आर्किटेक्ट ने इसके लिए इंटीरियर्स के साथ फ्लुइड कलर्स को बेहतरीन तरीके से ब्लैंड किया। डिजाइन की बारीक डिटेल्स पर फोकस करते हुए उन्होंने इसमें नवीनता का समावेश किया। इस पूरे प्रोजेक्ट में उनकी कलात्मक प्रयोगधर्मिता पर एक नजर...
1. एक पॉलीकोटेज एमडीएफ स्क्रीन, किचन स्पेस को एंट्रेस एरिया से अलग करती है। ये डाइनिंग एरिया को भी छिपाती है साथ ही पूरे स्पेस को एक खूबसूरती प्रदान करती है।
2. इस मास्टर बेडरूम में कई उच्च स्तरीय चीजों को जोड़ा गया है, जैसे ब्लैक कलर से पीछे से पेंट किया हुआ ग्लास ( इसका इस्तेमाल वाॅर्डरोब के लिए किया गया है), फैब्रिक के टेक्सचर वाला पर्ल फिनिश ओइकोज़ पेंट और सिल्क ब्लाइंड्स (बेड के पीछे)। एक और अट्रैक्टिव चीज कमरे में है, वो है खिड़की के पास बनाया गया स्टोरेज एरिया।
3. मोजाइक शेल्फ इस शांत डायनिंग रूम में चमक बिखेर रहा है वहीं वुडन पैनल इसे और उभार रहा है।
4. रिफ्रेशिंग कलर्स और एक चॉकलेट स्लाइस-शेप्ड हेडबोर्ड बच्चों के कमरे को रौनक और चंचलता से भर रहा है। बॉक्स पैटर्न शेल्फ फ्लोरिंग में इस्तेमाल हुए बॉटीसिनो पैटर्न के साथ बखूबी मेल खा रहे हैं।
5. स्पेन से मंगवाए ग्लास कोटेड सिरामिक टाइल्स, पी-यू कोटेड शटर्स और ग्लॉसी काउंटर टॉप किचन एरिया को एक क्लीन लुक दे रहे हैं।
6. (बाएं) ईटा गोल्ड स्टोन का यूज इस मास्टर बाथरूम के काउंटर के लिए किया गया है। इसमें गोल्ड और ब्राउन के अलग- अलग शेड्स का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है। बेसिन की साइड वाॅल की डिजाइन फ्लोर को टच कर रही है और पीछे से वाइट पेंट किया हुआ ग्लास यहां की नीरसता दूर करने में मदद रहा है। (दाएं) गेस्ट बाथरूम की फ्लोरिंग और काउंटर में ऑलिव कलर वाले स्पेनिश स्टोन का इस्तेमाल किया गया है। दीवारों पर भी स्टोन फिनिश की गई है। काउंटर स्पेस में लगी हुई एक ट्यूब गुलदस्ते का काम कर रही है और जगह को और भी खूबसूरत बना रही है।