Photo Courtesy : www.westelm.com,i0.wp.com,ghk.h-cdn.co
आजकल घरों में ब्रास की कई चीजें मिल जाएंगी। टेबल के पाये से लेकर इंटीरियर डेकोरेशन के लिए रखे गए एंटीक्स तक ब्रास से बने मिलेंगे, इसलिए जरूरी हो जाता है इनका पर्याप्त रखरखाव, वरना एक तरफ जहां ये खूबसूरती को बढ़ाते हैं, वहीं सही क्लीनिंग न होने की वजह से खराब प्रदर्शन भी करते हैं। आइए जानें इस कीमती, खूबसूरत और रॉयल टच देते ब्रास की क्लीनिंग के तरीकों के बारे में…
- ब्रास, कॉपर और जिंक से मिलकर बनता है, इसलिए हवा के संपर्क में आते ही इसका ऑक्सीकरण होने लगता है और इसकी चमक फीकी पड़ने लगती है। ब्रास को ऑक्सीडेशन से बचाने के लिए इस पर पतला-सा लाख का एक कोट करना अच्छा रहता है।
- लाख की यह प्रोटेक्टिव लेयर कई बार गलत क्लीनिंग प्रॉडक्ट के इस्तेमाल होने पर, इसका बचाव भी करती है। ब्रास की चमक को बराकरार रखने के लिए होममेड क्लीनर का यूज करें।
- नमक, वाइट विनेगर और आटा बराबर मात्रा में लें। गर्म पानी में नमक और वाइट विनेगर को अच्छी तरह मिलाकर गाढ़ा पेस्ट जैसा बना लें। अब इस पेस्ट को ब्रास आयटम्स में पूरी तरह से परत की तरह हल्के हाथों से रगड़ते हुए लगा दें।
- अब एक बकेट में 5 गैलन गर्म पानी लेकर उसमें 1 कप विनेगर और 10 बड़े चम्मच नमक मिलाकर इस बकेट के अंदर सभी ब्रास आयटम्स को डाल दें। सभी आयटम्स पानी में अच्छी तरह डूब जाने चाहिए। इसे 2 घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें।
- अब बार कीपर्स फ्रैंड जैसे क्लीनिंग एजेंट प्रॉडक्ट का इस्तेमाल भी करना होगा। यह पाउडर और लिक्विड दोनों ही फॉर्म में उपलब्ध होता है। चीजों को बाहर निकालने के बाद बार कीपर्स फ्रैंड को सभी के ऊपर हल्के हाथों से रगड़ते हुए लगा दें। शाइनिंग नजर आने लगेगी।
- इसके अलावा नमक और नीबू भी बेहतर होममेड क्लीनर हैं। बहुत ज्यादा चमक खो चुके ब्रास आयटम के लिए यह असरदार उपाय है। नीबू को दो भागों में काटकर उसके बीज हटा दें। आधे नीबू का रस निकालकर उसमें नमक मिला दें। इस मिश्रण को ब्रास आयटम्स के सरफेस पर हल्के हाथों से रगड़ें।
- क्या आप जानते हैं अलसी का तेल भी ब्रास की चमक लौटा सकता है? ब्रास पर चढ़ी डस्ट साफ करने के बाद उसके सरफेस पर गर्म साबुन वाला पानी लगा दें। इसके बाद साफ पानी से धोकर नर्म कपड़े से सुखा लें। अब अलसी के तेल को थोड़ा गर्म करें और नर्म कपड़े पर कुछ बूंदें डालकर उस कपड़े से ब्रास को साफ करें। दाग-धब्बे निकल जाने के बाद अतिरिक्त तेल को भी अच्छी तरह हटा दें। असर खुद ब खुद दिखेगा।
- ब्रास पर आ जाने वाले हल्के निशानों के लिए आइसोप्रोपिल अल्कोहल का इस्तेमाल करें। इस अल्कोहल को एक स्क्रबिंग स्पंज में लेकर ब्रास पर लगाकर साफ करें।
- इसके अलावा हफ्ते में एक बार कम मात्रा में अमोनिया लेकर ब्रास आयटम्स को क्लीन करें। हर बार क्लीनिंग के बाद जैतून के तेल की एक लेयर ब्रास को ऑक्सीडेशन से बचाकर रखेगी।