Photographs: Sebastian Zachariah I Photographix
एक क्लाइंट की बैचलर अपार्टमेंट की जरूरत पर जीरो 9 आर्किटेक्चर एंड डिजाइन स्टूडियो के अनु और प्रशांत चौहान ने अपनी कार्यक्षमता और डिजाइन के हुनर को साथ मिलाते हुए एक परफेक्ट बैचलर होम स्पेस तैयार किया है। ज्यादा लोगों की गेट टुगेदर के लिहाज से दीवारों को कम रखा गया है और टर्किश, वाइट और गोल्ड जैसे ताजगी भरे रंगों के जरिए एक ग्लैमरस लुक दिया गया है। इस अपार्टमेंट में ऑटोमेशन सिस्टम्स का उपयोग किया गया है, जिससे ज्यादा कम्फर्ट और सुविधा मिल सके।
1. ज्यादा बड़ी जगह के लिए लिविंग रूम को लाउंज एरिया के साथ जोड़ा गया है, जिसमें समकालीन और ट्रेडिशनल डिजाइन्स हैं। स्पेस में विजुअल अपील लाने के लिए दिलचस्प वॉल डिस्प्ले और लेजर कट चेयर्स जैसे फर्नीचर का उपयोग किया गया है। लिविंग रूम में दीवार के पास जाली पैटर्न का यूज किया गया है, जो लाउंज चेयर्स के साथ बहुत बढ़िया समा बांध रहा है। शैम्पेन टोन और ब्राउन जैसे वार्म कलर्स इस स्पेस को और भी खूबसूरत बना रहे हैं।
2. परदे, एंटरटेनमेंट गैजेट्स और लाइट्स ऑटोमेटेड हैं। ये सारे सिस्टम्स भगवान बुद्ध की मूर्ति के पास स्थित पैनल में लगे मेन सर्वर से कंट्रोल होते हैं। एंट्रेस के पास बनी दीवार दूसरे रूम्स को बेहतर तरीके से कनेक्ट कर रही है।
3. सेंटर टेबल पर बनी सुनहरी पत्तियों की डिजाइन पूरे स्पेस को ग्लैमर से भर रही है। एक ओर यूनीक फीचर हैं झूमर, जिसमें इनबिल्ट फैन लगा हुआ है। यूटिलिटी आइटम जैसे बॉटल स्टोरेज, आइस मेकर और ग्लास वगैरह नजरों से छिपाकर रखे गए हैं। इसके कारण ये जगह शाम की अनौपचारिक चर्चा के लिए बेहतरीन है। यहां पर भी फर्नीचर में आकर्षक जाली पैटर्न यूज किया गया है, जो दूसरे हिस्से के साथ मैच करता है।
4. मोरक्कन थीम से तैयार मास्टर बेडरूम टर्किश और वाइट जैसे ब्राइट कलर्स के कारण काफी खूबसूरत लग रहा है और एक बेहतरीन रिलेक्सिंग स्पेस बन गया है। हेडबोर्ड में लगे बैक पेंटेड ग्लास भी जंच रहे हैं। हाथों से नक्काशीदार वाइट पेंट किया हुआ MDF बैक पैनल के लिए इस्तेमाल किया गया है।
5. लिविंग एरिया की ब्राउन और बेज थीम को ही आगे बढ़ाते हुए गेस्ट बेडरूम में लगे हेडबोर्ड में मशीन से बनी फैब्रिकेटेड और पॉलिश की गई MDF शीट्स लगाई गई हैं।
6. (बाएं) किचन में जगह का बेहतरीन इस्तेमाल नजर आता है, जहां पर रेफ्रिजरेटर, ओवन, माइक्रोवेव और डिश वाॅशर जैसे अप्लायंसेस के लिए एक ही केबिनेट यूज की गई है। ग्लॉसी फिनिश वाला एक्रिलिक शटर इस जगह में शाइन पैदा कर रहा है। प्लेटफार्म के लिए इस्तेमाल किया गया चार रंगों का बैक पेंटेड ग्लास इस जगह को रंगीन और खूबसूरत बना रहा है। (दाएं) दूसरे कमरों की तरह ही बाथरूम में भी स्टाइलिश फील है। यहां सुंदर और सौम्य फिनिश के लिए अरमानी ब्राउन स्टोन का यूज किया गया है। इसी तरह फ्लोरिंग में भी अरमानी मार्बल यूज हुआ है। दीवार और ग्लास की डिजाइन में मोर के पंखों की झलक मिलती है।