Photographs: Sebastian Zachariah I Photographix; courtesy HPA
हिरेन पटेल आर्किटेक्ट्स (HPA) ने अहमदाबाद में एक क्लाइंट के लिए जो अपार्टमेंट डिजाइन किया है, उसमें आर्ट का बेहतरीन यूज, कलर्स और सजावटी सामानों का सुंदर समायोजन दिखाई देता है। इस घर को एक क्लासिक लुक देने के लिए इंटीरियर्स में पारंपरिक टच दिया गया है और खास कलाकृतियों से सजाया गया है।
1. ये खूबसूरत लिविंग रूम एक तरफ से गार्डन फेसिंग है, तो इसके दूसरी तरफ सेंट्रल कोर्टयार्ड है। गार्डन घर की पूर्वी दिशा में है और इसके कारण पूरे लिविंग रूम में खूबसूरती नजर आती है।
2. फुर्सत का समय बिताने की बेहतरीन जगह ये काेर्टयार्ड लिविंग रूम और बेडरूम को जोड़ने का काम करता है।
3. यहां पर फर्श से लेकर आधी दीवार में मार्बल लगाया गया है। इसके ऊपर लगी कलरफुल पेंटिंग भी काफी खूबसूरत लग रही है।
4. कला और कलाकृतियों का बेहतरीन इस्तेमाल एक सेंस ऑफ स्टाइल क्रिएट कर रहा है।
5. हालांकि यहां पर बैकग्राउंड सादा रखा गया है लेकिन फर्निशिंग के ब्राइट और कंट्रास्टिंग कलर्स इस रूम की खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं। वुडन फर्नीचर और उसके ब्राइट कवर्स इस स्पेस को काफी यूनीक फील दे रहे हैं।
6. ये डाइनिंग रूम कोर्टयार्ड की तरफ फेस करता हुआ बनाया गया है, जिससे आप खाना खाते हुए हरियाली का आनंद ले सकते हैं।
7. आस-पास के नजारों से जुड़ाव के लिए यहां पर फुल हाइट विंडोज़ का इस्तेमाल किया गया है।
8. विशाल बेडरूम और टॉयलेट तक जाने के लिए फर्स्ट फ्लोर की बालकनी को कवर्ड किया गया है। बाथरूम में स्पा का लुक देने के लिए तिकोने आले, स्काइलाइट और प्लांटेशन का यूज किया गया है।