आपका बेडरूम बिना प्रॉपर क्लोजेट या वॉर्डरोब के अधूरा है, बल्कि उसका इंटीरियर स्टाइल से मैच करना और उसके अनुसार ही फंक्शनल फिटिंग भी जरूरी है। कई बार देखा गया है कि जब हम खुद किसी जगह को डिजाइन करते हैं, तो वॉर्डरोब वाला हिस्सा छूट जाता है, जोकि रूम में एक अहम भूमिका निभाता है। आइए जानें आर्किटेक्ट ओनल कोठारी से, रूम के लिए वॉर्डरोब डोर के सिलेक्शन के बारे में…
1 किसके लिए है
सबसे पहली बात तो यह ध्यान में रखी जाती है कि उस वॉर्डरोब को इस्तेमाल कौन करने वाला है। उदाहरण के लिए बच्चे का वॉर्डरोब, जो न सिर्फ स्टोरेज की जरूरत को पूरी करता है, बल्कि बच्चे की कल्पनाशीलता को निखारने और उसकी इंडीपेंडेंसी को भी क्रिएट करता है। वहीं दूसरी तरफ अगर वॉर्डरोब किसी कॉर्पोरेट प्रोफेशनल्स के लिए तैयार किया जाएगा, तो कंटेंपररी या लाइनर डिजाइन को प्राथमिकता दी जाएगी।
2किस काम के लिए है
दूसरी अहम बात, जो याद रखनी होगी कि वॉर्डरोब डोर आपके कपड़े को धूल-मिट्टी से दूर रखते हैं, तेज रोशनी से बचाते हैं, जिससे कई बार रोशनी के संपर्क में लगातार रहने से कपड़ों का रंग फीका पड़ जाता है। यह भी विचार करें कि उस वॉर्डरोब में रखे जाने वाले कपड़े रोजाना के होंगे या पार्टी वेयर। स्टोरेज के प्रकार पर निर्भर करेगा कि लाइट वेट और स्टायलिश वॉर्डरोब का चयन करना है या फिर आसानी से क्लोज-ओपन हो सके, ऐसे वॉर्डरोब चाहिए।
3 किस प्रकार का हो
आमतौर पर दो तरह के वॉर्डरोब डोर मिलते हैं- स्लाइडिंग डोर और ओपनेबल शटर डोर। स्लाइडिंग डोर बहुत कॉमन हैं, जो अक्सर बेडरूम में मिल जाएंगे, आसानी से जगह बनाकर ज्यादा से ज्यादा विस्तार पाने वाले। वहीं, ओपनेबल शटर डोर पॉकेट-फ्रैंडली होते हैं।
4इंटरनल डिजाइन मायने रखता है
प्लेन, वायर्ड या मिरर – वॉर्डरोब लेआउट के इंटरनल डिविजन में उसके मटेरियल और लुक के आधार पर एक्सटर्नल बदलाव किए जाते हैं। संक्षेप में समझिए, किसी भी वॉर्डरोब के आंतरिक लेआउट में शेल्फ डिवीजन तय करता है कि वह एक्सटीरियर में कितने डोर शटर्स वाला होगा - 2, 3 या फिर 4। जहां इंटीरियर में एकमात्र हैंगर लेआउट किसी भी संख्या में दरवाजे को सब्लेट कर सकता है, वहीं अगर वॉर्डरोब में ड्रॉअर भी चाहिए, तो फ्री स्लाइडिंग या ओपनेबल शटर तो लगेगा ही, ताकि ड्रॉअर को आसानी से खोला और बंद किया जा सके।
5 वैनिटी या टीवी का अरेंजमेंट
एक और फेक्टर है, जो आजकल बहुत देखा जा रहा है कि कई घरों में स्पेस सेविंग ट्रेंड के चलते टीवी यूनिट या वैनिटी एरिया को मिलाकर भी वॉर्डरोब तैयार किया जाता है, इस बात पर भी वॉर्डरोब डोर सिलेक्शन निर्भर करता है। इस स्थिति में वॉर्डरोब डोर को कस्टमाइज़ करवाकर ड्रेमेटिक चेंज लाया जा सकता है।
6 क्वालिटी भी जरूरी है
एक अच्छा वॉर्डरोब डोर वही होगा, जिसे इस्तेमाल न होने की स्थिति में बंद करके रखा जा सके, लेकिन उतना ही महत्वपूर्ण हो कि जब जरूरत पड़ रह ही है, तो ओपन करना भी उतना ही आसान हो। आदर्श वॉर्डरोब डोर वही होगा, जिससे बंद डोर में अंदर ही अंदर वेंटिलेशन की सुविधा भी मिलती रहे।