Photo Courtesy : happyshappy.com,indiabright.com,thebetterindia.com
हमारे आस-पास ऐसी बहुत सी चीजें होती हैं, जो प्रकृति ने हमें दी हैं, फल-फूल-पत्ते, मिट्टी, रंग, और भी बहुत कुछ, जिनकी मदद से हम पर्यावरणीय दिवाली मना सकते हैं। इस बार दिवाली पर करें कुछ इन्हीं चीजों से सजावट…
- इंडोर प्लांट्स दिवाली की रौनक बनेंगे। प्लांट्स शुद्ध वातावरण देने के साथ ही गुड लक का भी संकेत होते हैं। स्नेक प्लांट्स, एलोवेरा, गोल्डन पोथोस, बैंबू पाम आदि ऐसे बहुत सारे इंडोर प्लांट्स हैं, जो पॉजीटिव एनर्जी के साथ स्ट्रेस फ्री भी कर देंगे।
- मार्केट से कुछ क्राफ्टिंग पेपर ले आएं और घर पर ही लैनटर्न तैयार करें। वैसे फिलहाल पॉटरी लैनटर्न का ट्रेंड भी देखा जा रहा है, जो मार्केट में आसानी से उपलब्ध हैं। आप हैंडमेड पॉटरी लैनटर्न को प्राथमिकता दें।
- ईको-फ्रैंडली लाइटिंग भी दिवाली की रौनक को दोगुना कर देगी। हैंडमेड पॉटरी दीये लें, और इनमें सरसों का तेल डालकर रोशन करें। शी-शैल, कोकोनट शैल कैंडल भी लाइटिंग के लिए बेहतर विकल्प है।
- इस फेस्टिव सीजन ऑर्गेनिक कैंडल भी ट्राई करें। आजकल ऑर्गेनिक कैंडल का ट्रेंड काफी देखा जा रहा है, इनकी खासियत ये होती है कि यह जलते वक्त हानिकारक गैसों का स्राव नहीं करतीं, जिससे पर्यावरण को कोई नुकसान नहीं होता। ये लेमन, सॉय आदि खुशबुओं के साथ मिल जाएंगी।
- चावल, सूखा आटा, रंग-बिरंगी रेत और फूलों की पत्तियां इनके साथ हों ऑर्गेनिक कलर्स। इनकी मदद से घर में खूबसूरत जियोमेट्रिक डिजाइन या अपनी पसंद की किसी भी डिजाइन की रंगोली डाली जा सकती है।
- रंगोली का बेस मटेरियल आमतौर पर सूखा होता है, आप चाहें तो गीले चावल या सूखे आटे में सिंदूर, हल्दी और अन्य प्राकृतिक रंग मिलाकर इस्तेमाल करें। आप रंगोली के लिए रंग-बिरंगी खूबसूरत फूलों का उपयोग भी करेंगे, तो घर और खूबसूरत लगेगा।
- त्योहारों में तोहफों का आदान-प्रदान आम बात है। इस बार कुछ खास करें। तोहफों के रूप में मेहमानों को एक-एक प्लांट दें। इस तरह हम दूसरों को भी ईको-फ्रैंडली मनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
- ईको-फ्रैंडली दिवाली मनाने की बात हो और फूलों के डेकोरेशन का जिक्र न हो, ऐसा कैसे हो सकता है। गेंदे और गुलाब के ताजे फूलों से मंदिर को सजाने के साथ पूजा थाली को भी डेकोरेट करें। फ्लोर डेकोरेशन भी इसी के साथ करें। एंट्रेंस और वॉल हैंगिंग के तौर पर घर में जगह-जगह ताजे और रंग-बिरंगे फूलों की माला यूज करें।
- सीढ़ियों की सजावट में हर स्टेप पर विभिन्न साइज के कैंडिल स्टैंड पर जलती हुई कैंडिल व ट्रांसपेरेंट गिलास के भीतर ऑर्गेनिक कैंडल रखकर सीढ़ियों को सजा दें।
- डेकोरेशन के लिए पेपर लैंप्स तैयार करने के लिए रंगीन कागज ले आएं और उनके आइसक्रीम जैसे कोन बनाकर, उसके अंदर छोटे-छोटे एलईडी बल्ब लगाकर सजा दें।
- सामान्य इलेक्ट्रिक लाइट्स का इस्तेमाल जहां-जहां किया जाना है, वहां-वहां एलईडी लाइट्स का इस्तेमाल सुनिश्चित करें। इस तरह की ईको-फ्रैंडली दिवाली में बिजली 80 प्रतिशत कम खर्च होगी।
- फेंगशुई के अनुसार ग्रीन बैंबू घर की सजावट का अहम हिस्सा भी बनता है और सकारात्मक ऊर्जा का स्रोत भी। किसी भी मेज के कॉर्नर पर ग्लास वाज़ में ग्रीन बैंबू रखें। उसके नजदीक शुभ-लाभ के प्रतीक भगवान गणेश व दीपक सजाएं।