Picture courtesy : dievoon.info,freshome.com,cwinteriors.in,pinterest.com,spottedsf.com,oolala.gr
क्विर्की डेकोर एक्सेसरीज़ आपके घर के लिए फन एलीमेंट का काम करती हैं। और आजकल तो यह क्विर्की डेकोर काफी ट्रेंड में भी है। अधिकतर होम ऑनर की यही चाहत होती है कि उनका घर यूनीक लुक में हो। लोग अपनी पर्सनैलिटी और टेस्ट को ध्यान में रखते हुए एक्सेसरीज़ को चुन रहे हैं, जैसे फिल्म पोस्टर्स, डेकोरेटिव एल्युमीनियम कैटल या कोई मैटल ट्रंक। इस तरह की एक्सेसरीज़, आजकल मार्केट और ऑनलाइन दोनों ही जगहों में आसानी से उपलब्ध हैं। ढेर सारे डिजाइनर्स, वेबसाइट्स, स्टोर हैं, जो अलग-अलग प्राइज में क्विर्की डेकोर एक्सेसरीज़ ऑफर कर रहे हैं। मोहित मिश्रा, फाउंडर, अर्बन अपग्रेड, इस भीड़ में से आपके घर के लिए उपयुक्त, सही और अच्छी एक्सेसरीज़ के चुनाव के बारे में जरूरी टिप्स दे रहे हैं…
1
सबसे पहली बात एक्सेसरीज़ या किसी भी डेकोर पीस का चुनाव करने से पहले यह जांच लें कि वह दिखने में सस्ती न नजर आती हो। उसका मटेरियल, फिनिश और कलर्स को अच्छी तरह चैक कर लें।
2
कुछेक ही क्विर्की पीसेस को चुनें, जरूरत से ज्यादा एक्सेसरीज़ इंटीरियर को बिगाड़ भी सकती हैं।
3
क्विर्की एक्सेसरीज़ रीसायकल्ड भी होती हैं, जैसे पुरानी पड़ चुकी कड़ाही को अच्छी तरह पेंट करके, उसे नया स्वरूप देकर बतौर प्लांटर इस्तेमाल करना या पुराने हो चुके नल, टोंटी को हुक्स की तरह डेकोरेशन में लेना।
4
थोड़ा आर्टिस्टिक टि्वस्ट भी लाना होगा, जैसे किसी पुराने फर्नीचर को ब्राइट कलर्स से पेंट करके होम डेकोर का हिस्सा बना देना। या खाली लिकर बॉटल्स को पेंट करके लैंप का बेस बना देना आदि।
5
व्यवस्थित चीजों को रखने का समय चला गया, अब तो चीजें अव्यवस्थित रखकर होम डेकोर का हिस्सा बन जाती हैं, जैसे निऑन कलर्स फ्रेम्स में कैरिकेचर्स या इंटेरेस्टिंग कोट को डिस्प्ले के लिए रखना।
6
घर की चंद दीवारें भी ब्रिक फिनिश के साथ क्विर्की होम डेकोर थीम में शामिल हो सकती हैं। आप चाहें तो इसे स्ट्रीट आर्ट में पेंट भी कर सकते हैं। या कुछ टांग भी सकते हैं।
7
ड्रम, जो पुराने रखे हुए हों, किसी काम न आ रहे हों, उन्हें भी इस डेकोरेशन का हिस्सा बनाएं। खासतौर से कॉर्नर टेबल बनाकर उस पर नाइट लैंप या फोटो फ्रेम रख दें।