Photo Courtesy : Pixabay
बढ़ती टेक्नोलॉजी के इस दौर में हमारा कंफर्ट लेवल भी बढ़ा है। देखा जाए तो स्मार्ट होम्स के कई फायदे हैं, जैसे आप घर को सुरक्षित रखने के साथ-साथ खुद को पर्याप्त समय भी दे सकते हैं, और पैसों की बचत तो होती ही है। कैसे? इस सवाल का जवाब देंगी ओनल। ऐसे ही कुछ जाने-पहचाने, इस्तेमाल में आसान और उपयोगी गैजेट्स के बारे में जानने के लिए पढ़ें आर्किटेक्ट ओनल कोठारी के ये टिप्स…
- थर्मोस्टेट्स
यह एक स्मार्ट टैम्प्रेचर कंट्रोलर है, जो आजकल हर दूसरे घर में देखा जा सकता है, कारण इससे घर में बिजली की खपत को कम किया जा सकता है। रोज के तापमान के अनुसार आपके स्मार्ट फोन से एक टच से ही ये एडजस्ट हो जाता है। - स्मोक डिटेक्टर
वैसे तो धू्म्रपान निषेध ही होना चाहिए, लेकिन यदि घर में स्मोक किया जाता है, तो इस डिवाइस का इस्तेमाल आपको जरूर करना चाहिए। तेजी से तापमान के बदलते ही यह आपको अलर्ट कर देता है। जैसे ही कुछ अनहोनी की संभावना नजर आती है, यह आपको एलर्ट कर देगा। यह डिवाइस 24x7 एक्टिव रहता है। - स्प्रिंकलर कंट्रोल
स्प्रिंकलर कंट्रोल ज्यादातर उपयोग किए जाने वाले सिस्टम्स में से एक हैं, जो किसी भी हाईराइज अपार्टमेंट को ऑपरेट करने, विशेष रूप से वहां जहां रेसिडेंशियल और बिजनेस स्पेस को एक साथ डिजाइन किया जाता है। स्प्रिंकलर कंट्रोलर बारिश और मिट्टी के सेचुरेशन को महसूस कर सकते हैं, इसलिए ये केवल वहां पाए जाते है, जहां इनकी जरूरत होती है। यह न केवल पैसे बचाता है, बल्कि पानी के उपयोग को भी कम करता है। - होम सिक्योरिटी
लाइव मॉनिटरिंग, रिकॉर्डिंग, इमर्जेंसी अलर्ट, ये स्मार्ट होम सिक्योरिटी के कई फायदों में से हैं। इस वायरलेस टेक्नोलॉजी को इंस्टॉल करना बहुत आसान है। आपात स्थिति में हर समय रियल-टाइम हेल्प के साथ यह कनेक्टिविटी में रहता है। कुछ एक्स्ट्रीम कंडिशन के लिए प्री-प्रोग्राम्ड कमांड को सेट करने की सुविधा भी उपलब्ध होती है। - स्मार्ट लॉक्स
स्मार्ट लॉक, फिजिकल लॉक लगाए बिना आपके घर को सुरक्षित रखता है यानी ताले या चाबी के खो जाने की हर वक्त की इस चिंता से बिल्कुल निश्चिंत। इतना ही नहीं, आप एंट्रेंस या मेन गेट को बिना वहां उपलब्ध हुए भी स्मार्ट तरीके से अनलॉक भी कर सकते हैं। इसमें कैमरे को दरवाजे के साथ सेट किया जाता है, जिससे आप आसानी से इस बात की पुष्टि कर पाते हैं कि दरवाजे पर खड़ा शख्स कौन है। - स्मार्ट लाइटिंग
स्मार्ट लाइटिंग का संबंध पूरी तरह से आपके आराम और बचत से है। जरूरतों के अनुसार लाइट्स को शेड्यूल किया जा सकता है। आपको कितनी तेज या मद्धम रोशनी की जरूरत है, से लेकर लाइट्स को ऑन-ऑफ करने तक घड़ी में टाइम सेट करके इसे ऑटोमैटिक मोड पर रख सकते हैं। एक बार इंप्लिमेंट होने के बाद यह रेगुलर लाइट सिस्टम कई प्रकार से फायदा पहुंचाता है। - स्मार्ट शावरहेड्स
पर्यावरण के संतुलन के लिए इनोवेटिव शावरहेड एक स्मार्ट गैजेट साबित हुआ है। यह ज्यादा पानी के इस्तेमाल को रोकने के साथ-साथ पानी की औसत खपत में भी कमी करता है और पानी की सप्लाय को नियंत्रित करता है। आजकल मार्केट में उपलब्ध शावर के नए डिजाइन फीचर्स में शामिल है ऑटोमेशन कंट्रोल, जो रिफ्रेशिंग शावर के नए अनुभव से आपको रूबरू करवाएगा। - स्मार्ट स्पीकर्स
यदि आप कभी इलेक्ट्रिक प्लग ऑन करके चले गए हैं, तो डरने की बात नहीं है। अपने घर के इलेक्ट्रिक उपकरणों को स्मार्ट ऑटोमेशन सिस्टम के साथ कनेक्ट कर सकते हैं, इससे आप घर से बाहर रहकर भी घर पर पूरा कंट्रोल कर सकेंगे। मार्केट में कई प्रोडक्ट पाए जाते हैं, जो आपके घर के हेल्पर के रूप में काम करता है। यह सिस्टम आपके घर के इलेक्ट्रिक सिस्टम का इंचार्ज बनकर लाइट्स, पंखे, सिक्युरिटी जैसे अन्य इलेक्ट्रिक प्लग के ऑन-ऑफ फंक्शन को ऑटोमेशन सिस्टम के द्वारा कंट्रोल कर सकते हैं। - स्मार्ट कैमरा
होम सिक्योरिटी के लिए कैमरे का बहुत ज्यादा इस्तेमाल होता है। स्मार्ट कैमरा सिस्टम लगातार घर के सामने की सड़क और दरवाजे की निगरानी करते हैं। बच्चों पर नजर रखने के लिए अब आपको दरवाजे से देखने की जरूरत नहीं, एक स्मार्ट रिलायबल कैमरा वहां की हर गतिविधि को 24x7 रिकॉर्ड करता है और इंटरनेट के माध्यम से सीधे आपके स्मार्ट फोन पर अलर्ट भेजता है। - ऑटोमेशन सिस्टम
ये एक स्मार्ट होम कंट्रोल सिस्टम हैं, जो आपके घर को एक टच या टैप में चला सकते हैं। कई स्मार्ट होम कंट्रोलर इस तरह से डिजाइन किए गए हैं कि वे आवाजों पर रिएक्शन दे सकते हैं। यह सिस्टम मुख्य रूप से सेंसर द्वारा ऑपरेट किया जाता है, इन इन्स्ट्रूमेंट्स और ऐक्चुऐटर को कंट्रोल, और तार को वायरलेस किया जा सकता है।