किचन भले ही छोटा हो, पर वक्त तो आपको पूरा ही देना है वहां। इसलिए इस छोटे-से किचन को भी इंटरेस्टिंग बनाना बहुत जरूरी है। आइए जानते हैं इसे व्यवस्थित करने की शॉर्ट एंड स्वीट टेक्नीक…
1
पॉट्स और पैन को टांगना ही इस छोटे से किचन में फायदे का काम होगा। केबिनेट स्पेस को घेरने की बजाए, बाहर की वॉल पर इन्हें टांगने की व्यवस्था करें।
2
कटिंग बोर्ड को भी डिस्प्ले किया जाना जरूरी होगा। अपने कटर आयटम्स को आर्टवर्क की तरह काम होने के बाद दीवारों पर सजा दें।
3
नुक पोर्शन को छोटा-सा डाइनिंग एरिया बनाएं। 90 डिग्री में बेंच बनाकर उसे हिडन स्टोरेज की तरह इस्तेमाल करें। इस डाइनिंग एरिया में सिंगल पाए की टेबल भी रख लें।
4
स्मॉल किचन में फोल्डेबल ऑप्शन जरूर होने चाहिए। टेबल, कुर्सी जैसी जरूरी चीजें। इसके अलावा ग्रॉसरी को रखने के लिए बॉक्सेस का यूज करें। यानी चीजों को व्यवस्थित रखा जाना अहम होगा।
5
छोटा किचन जितना ओपन और ब्राइट होगा, उतना खूबसूरत दिखेगा। किचन वॉल्स पर ग्रे पेंट कमरे को आकर्षक भी बनाए रखेगा।
6
ओपन शेल्व्स, स्टोरेज के ढेर सारे ऑप्शन देती है, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि वह बोरिंग न दिखे, स्टायलिश रहे। क्लटर फ्री रखते हुए फुल लेंथ स्टोरेज शेल्व को सावधानी से जरूरत की चीजों से सजाएं।
7
ओपन शेल्विंग को भी इंस्टॉल करें। हेंग शेल्व्स किचन में परमानेंट फिक्चर की तरह यूज होंगी। मसालों के छोटे-छोटे कंटेनर को रखने का इससे बेहतर आयडिया नहीं हो सकता।
8
व्हील कार्ट, यानी पहिया लगा ठेला, बतौर आयलैंड मदद करेगा। जरूरत की चीजें रखकर यूज करने के बाद आप उसे साइड भी कर सकते हैं।
9
स्मॉल किचन में हर स्पेस को किसी न किसी तरह यूज किया जाता है। पॉट्स एंड पैन को टांगने के लिए सीलिंग भी बेहतर ऑप्शन है। रस्टिक लुक देते हुए विजुअली भी इंटरेस्टिंग बनाया जा सकता है।