Photo Courtesy - 2.bp.blogspot.com, pinterest.com, pinterest.com, www.notjustahousewife.net, www.womensfashionoffers.com (2), www.womensfashionoffers.com
घर के किसी कोने में रखीं पुरानी-जंग लगी चाबियां, फेंकने के लिए पड़ी बॉटलें और यूं ही कहीं इकट्ठा होतीं प्लास्टिक की चम्मचों को अगर घर के डेकोरेशन में इस्तेमाल कर लिया जाए, तो क्या बुरा है? ऐसे ही कुछ वेस्ट से बेस्ट में बदलते डेकोरेशन टिप्स हैं यहां...
1
पुरानी सभी चाबियों को इकट्ठा करें। छोटी-बड़ी, नई-पुरानी, जंग लगी या एकदम चमकती हुई। जैसी भी चाबियां हों, उन्हें इकट्ठा करके अलग-अलग कलर से पेंट कर दें और स्टील के विंग में इन्हें लगाकर विंड चाइम्स में तब्दील कर दें। उपयोग में न आने वाली इन चाबियों से तैयार विंडचाइम्स की आवाज सबको आकर्षित करेगी।
2
पेड़ों के कटे बीच के हिस्सों को खूबसूरत पॉट का रूप दिया जा सकता है। इन्हें अपनी पसंद के कलर से पेंट करके रफ टैक्सचर में भी इनमें अपने रुचि के हिसाब से पौधे लगाकर खूबसूरत प्लांटर या फ्लावर पॉट बना लें।
3
विनाइल रिकॉर्ड्स, याद ही होंगे आपको। पुराने समय में ग्रामोफोन को सपोर्ट करते इन कैसेट को आप इंटीरियर में कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। बतौर शेल्व्स, विंडचाइम्स या कभी दीवार पर वॉलपेपर या डिजाइनर ग्राफिक के तौर पर ये कमाल की खूबसूरती बिखेर सकते हैं घर में।
4
खाली बियर या कांच की वेस्ट पड़ी हुई बॉटल्स को कलरफुल ग्लिटर्स से कुछ इस तरह पेंट कर दें कि इन्हें पहचाना भी मुश्किल हो जाए। सेंटर टेबल पर रखी इन बॉटल्स से सामान्य इंटीरियर डेकोरेशन में भी चार चांद लग जाएगा।
5
प्लास्टिक की छोटी-छोटी चम्मचों का उपयोग एक खूबसूरत फ्रेम के तौर पर भी किया जा सकता है। इन चम्मचों की डंडी हटाकर इनके चौड़े हिस्से को रेड या किसी भी पसंद के कलर से पेंट करके उन्हें मिरर पर चिपकाकर इस तरह मिरर फ्रेम तैयार करें।
6
अब बारी है फ्यूज्ड बल्ब की। छोटे या बड़े कोई भी पुराने ट्रांसपेरेंट बल्ब लेकर इन्हें खूबसूरत रियल लैंप की तरह रोशन कर सकते हैं।
7
लकड़ी के टुकड़ों को अलग-अलग आकार में मिरर फ्रेम के रूप में इस्तेमाल करके ज्योमैट्रिक डिजाइन वाली मिरर वॉल का रूप दिया जा सकता है।