Photo Courtesy : Pinterest
प्लेन दरवाज़ों से बोर हो गए हों, तो घर के अन्य दरवाजों को प्रिंटेड रखकर देखें, एक अलग इंपैक्ट मिलेगा। मेहमानों के आकर्षण का केंद्र और बोरिंग दीवारों को इंटरेस्टिंग फील के लिए प्रिंटेड डोर को अपनाने के कुछ खास टिप्स…
1
शुरुआत इस खूबसूरत एंट्री डोर से कर सकते हैं। यलो कलर में प्रिंटेड यह डोर मेहमानों का स्वागत खुशमिजाजी से करता नजर आ रहा है।
2
गार्डन एरिया के लिए निकलने वाला यह दरवाजा वहां पहुंचने की फील को बयां कर रहा है। दरवाजे के आस-पास कुछ इस तरह से प्लांट्स का अरेंजमेंट करें कि वह डोर को कॉम्पिलीमेंट करें।
3
लिविंग एरिया में अगर किसी रूम का दरवाजा गेस्ट सिटिंग से साफ दिखाई देता है, तो उस डोर को भी इंटेरेस्टिंग-वे में प्रिंटेड ही रखें।
4
बेडरूम के डोर के आस-पास कुछ पेंटिंग्स रूम के मूड को बयां करती हुई हों, तो दरवाजे को दो कलर में जियोमेट्रिक प्रिंट या प्रिंटेड-वे में रखा जा सकता है।
5
अब बात करते हैं गर्ल्स रूम की। पोल्का डॉट प्रिंट डोर को आकर्षक बनाएंगे। वाइट बेस के साथ पिंक कलर का इस्तेमाल उसमें क्राउन का प्रिंट होने के साथ बेटी का नाम लिखा गया हो, तो कहने ही क्या।
6
वाइट कलर बेस में फ्लावर को अरेबियन पैटर्न में कुछ इस तरह से डिजाइन करवा सकते हैं। एलीगेंट लुक के लिए यह डोर काफी अट्रैक्टिव लगेगा। लिविंग एरिया, ड्रॉइंग रूम, हॉल जहां कहीं भी वुडन फ्लोर और न्यूट्रल कलर वॉल्स हों, वहां यह डोर जंचेगा।
7
आजकल 3डी इफैक्ट को घर के इंटीरियर-एक्सटीरियर में काफी जोर दिया जा रहा है। इस ट्रेंडी ऑप्शन को घर के लिए भी एंट्री डोर के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।