Aradhna Mohile
Architect & Interior Designer
Anchor : Priya Arya
Photo Courtesy : media.syracuse.com, galeriumahtong.blogspot.in, heidideedman.com

फ्लैट कॉन्सेप्ट आने के बाद प्राइवेसी के तौर पर  आउटडोर डाइनिंग एरिया  लगभग कम हो गया था। जगह और वक्त की कमी के कारण एक साथ बाहर बैठकर खाने का मजा लेना भी बंद हो गया। मगर आर्किटेक्ट और इंटीरियर डिजाइनर आराधना मोहिले आउटडोर डाइनिंग को तरजीह देते हुए कुछ टिप्स बता रही हैं, जो आउटडोर डाइनिंग को लेकर आपका क्रेज फिर बढ़ा देंगे….

आउटडोर डाइनिंग एरिया, ये कहने भर से हमें विदेशों में रोड के आजू-बाजू लगे छोटे-छोटे टेबल-कुर्सी डालकर कॉफी-ड्रिंक्स या नाश्ता करते हुए लोग ज़ेहन में आते हैं। विदेशों में साफ-सफाई ज्यादा, धूल-मिट्‌टी कम, लोग कम और लोगों में समाज के प्रति रिस्पॉन्सिबिलिटी अधिक है, इसलिए इनका रख-रखाव भी अच्छा होता है और लोग यहां बैठना एंजॉय भी करते हैं। हमारे देश में भी यह कॉन्सेप्ट फिर से जोर पकड़ रहा है। फिर से इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि हमारे जैसे गर्मी वाले प्रदेशों में पहले से ही घरों में आंगन और बरामदा होता था। जहां घर के लोग अनेक काम करते रहते थे, जिसमें बाहर बैठकर भोजन करना भी एक था। होटलिंग का दौर बढ़ने से आउटडोर डाइनिंग एरिया का कॉन्सेप्ट बढ़ गया, लोगों को अट्रैक्ट करने के लिए सिर्फ ओपन एरिया नहीं, बल्कि कॉन्सेप्चुअल डिजाइंस भी चलने लगे। पार्टीज़ के लिए गुजराती, राजस्थानी, पंजाबी, महाराष्ट्रियन, जंगल, तक के कॉन्सेप्ट में डाइनिंग एरिया का मजा ही कुछ और आने लगा।
आइए देखें किस तरह हम अपने घरों के छोटे-छोटे ओपन स्पेसेस में सुंदर, आउटडोर डाइनिंग एरिया बना सकते हैं :
  1. ओपन एरिया में विशेष तरह का फर्नीचर, गमले, लाइट्स, फ्लोरिंग, टाइल्स का कॉम्बिनेशन किया जाता है। कॉन्सेप्ट के हिसाब से स्टील, कास्ट आयरन, लकड़ी, पत्थर और कांच का फर्नीचर यूज कर सकते हैं।
  2. फ्लोरिंग में नैचुरल दूब, कारपेट ग्रास, फर्शी और घास का कॉम्बिनेशन, पेविंग ब्लॉक्स, पेविंग टाइल्स, डेक फ्लोरिंग, सीमेंट फ्लोरिंग, वुडन फ्लोर, तरह-तरह के पत्थर, ऐसे बहुत सारे ऑप्शन हैं। इनमें पानी ड्रेन होने के लिए स्कोप का अवश्य ख्याल रखें।
  3. धूप और धूल से बचने के लिए पीवीसी क्लॉथ डालें, टाट, चटाइयां इत्यादि उपयोग में लाए जा सकते हैं। इनके आजू-बाजू सुंदर गमले, कुछ म्यूरल्स, वर्टिकल गार्डन लाइट्स, पानी के फव्वारे लगाकर खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है। इसी में अगर हल्का म्यूजिक चलता रहे, तो क्या बात है।
  4. सिटिंग के एक तरफ अगर दीवार मिलती है, तो उसे भी अपने कॉन्सेप्ट के अनुसार पेंटिंग, स्टोन क्लेडिंग और लाइट्स से सजाया जाता है।
  5. घर की बालकनी में एक झूला जरूर लटका दें। उसे अपने हिसाब से कलरफुल रिबन, धागे, रस्सी और आर्टिफिशियल फूल-पत्तियों से डेकोरेट करें।
  6. गार्डन में ही कहीं एक जगह पिंजरा भी टांग दें। जहां से हवा आती-जाती है, वहां विंड चाइम्स भी लगाएं। इससे घर में प्रसन्नता और उत्साह संचारित होता रहेगा।
  7. बगीचे में छोटा पॉन्ड बनवाकर उसे सुंदर ब्लू कलर की ग्लास टाइल्स लगाकर सजा दें। उसमें पानी भरकर रंगीन मछलियां छोड़ दें। कुछ बड़े शंख-सीपियां और वॉटर प्लांट्स रख दें। उस पर टफन ग्लास रखकर फ्लोर बना दें। इस जगह पर टेबल-चेयर्स रखकर सिटिंग बनाई जा सकती है। शाम को अंदर की लाइट्स जलाने पर खूबसूरत नजारा दिखेगा। इसे फिश एक्वेरियम के साथ इसे ऑक्सीडेशन कर दें, इसमें कम मेंटेनेंस आएगा।
  8. आजकल डिजाइनर पीवीसी टाइल्स मिलती हैं। उन पर जगह के हिसाब से डिजाइंस बनकर आते हैं। इन्हें भी हम फ्लोरिंग के लिए यूज कर सकते हैं। ध्यान दें कि ये ऊपर से कवर्ड रहे, तो बहुत दिन टिकेगी। बालकनी फ्लोर के लिए यह अच्छा ऑप्शन है।
  9. रीसायकल मटेरियल जैसे प्लास्टिक की बॉटल्स, गाड़ी का जंक, टूटे-फूटे डिब्बे इन सबको जोड़कर उनमें रेत भरकर और पेंट करके हम टेबल-कुर्सी, पॉट्स, बॉर्डर्स और वॉल व इनमें हैंगिंग प्लांट्स लगा सकते हैं।
  10. लकड़ी के टुकड़े, बिडिंग, प्लांक के टुकड़े, बांस, कपड़े के टुकड़े, रिबन्स, दुपट्‌टे, इन्हें जोड़कर, पेंट करके हम स्क्रीन बना सकते हैं, जो धूल से बचाता है और प्राइवेसी भी देगा। शाम को इन्हीं स्क्रींस पर आप एलईडी लाइटिंग करके और खूबसूरत बना सकते हैं।
अपने फ्लैट के बालकनी में इस तरह कॉन्सेप्चुअल डेकोरेशन करके हम यहां योगा, एक्सरसाइज, पढ़ाई और कॉफी जैसी कई एक्टिविटीज़ कर सकते हैं।
Looking for property portal?
About the author
Aradhna Mohile
Architect & Interior Designer

<span lang="EN-US" style="font-size: 9.5pt; font-family: Arial, sans-serif; color: rgb(34, 34, 34); background-image: initial; background-position: initial; background-size: initial; background-repeat: initial; background-attachment: initial; background-origin: initial; background-clip: initial;">Aradhana Mohile is well known Architect in Bhopal for her many contributions for the city. She has been a Head Architect along with her husband in their consultancy firm, INTERARCH. She has been credited with designing many beautiful structures, which have changed the cityscape of Bhopal over the span of 30 years now. Along with Bhopal, she has many beautiful projects in various other cities of M.P. and Chhattisgarh - some to mention are VIP road beautification, VIP Selfie Park, Vrindavan Garden, LNCT College, JK Hospital, Rewa Stadium. Her works suggest dedication towards their users and a careful blend of modern and classic.</span>

Leave your comments

Comments
Be first to comment on this article
Level up! Take your property mission ahead
Post Property for sell or rent
Quick Links

Top

Disclaimer: Homeonline.com is a Real Estate Marketplace platform to facilitate transactions between Seller and Customer/Buyer/User and and is not and cannot be a party to or control in any manner any transactions between the Seller and the Customer/Buyer/User. The details displayed on the website are for informational purposes only. Information regarding real estate projects including property/project details, listings, floor area, location data Read more