घर में कई छोटे-बड़े मेंटेनेंस होते हैं, जिन्हें हम कई बार जान कर तो कई बार अनजाने ही नजरअंदाज कर देते हैं। कुकिंग, क्लीनिंग, लाउंड्री जैसी निभाई जाने वाली नियमित या साप्ताहिक जिम्मेदारियों की तरह घर के अन्य मेंटेनेंस भी अहम होते हैं। जिस तरह गाड़ियों का उचित रखरखाव उन्हें लंबी आयु देता है, उसी तरह घर और अन्य चीजों का परीक्षण जरूरी होता है। दी गई चैकलिस्ट पर नजर डालें…
1
साल में एक बार फ्रिज के पीछे कंडेंसर कॉइल को वैक्यूम अवश्य करें।
2
घर के बाहर से अंदर आने वाली धूल-मिट्टी को रोकने के लिए ब्लोअर फैन में फर्नेंस फिल्टर लगाया जाता है, जिसे समय-समय पर बदला जाना भी जरूरी है। वायर आवाज कर रहे हों, तो तुरंत ठीक करवाएं या बदलवा दें।
3
नैचुरल वुड वाले फ्रंट डोर को समय पर पॉलिश करते रहें, जस का तस रहेगा। नए जैसा बनाए रखने के लिए यह जरूरी काम है।
4
एयर कंडीशनर ग्रिल और रजिस्टर को अच्छी तरह क्लीन करते रहें।
5
साल में दो बार स्मोक और कार्बन मोनोऑक्साइड डिटेक्टर्स की धूल साफ करें और जांच करें कहीं कोई खराबी तो नहीं, साथ ही साल में एक बार इनकी बैटरी भी बदल दें।
6
ओवन को सेल्फ-क्लीन करें। तकनीकी रूप से इसे क्लीन करना घंटों का काम है, मगर इसे सैट करने में कुछ मिनट ही लगेंगे।
7
कॉफीमेकर को साफ करें। टेक्नीकली इसमें 10 मिनट लगते हैं, लेकिन स्टेप वाइज़ इसमें एक से दो मिनट ही लगेंगे। साफ करने के लिए – एक भाग सफेद विनेगर को दो भाग ठंडे पानी में मिक्स करके मशीन में डालें और चला लें। अब दोबारा गर्म पानी और विनेगर का मिश्रण डालकर चलाएं। फिर अच्छी तरह साफ पानी से धो लें।
8
किचन एग्जॉस्ट हुड को साफ करें और जरूरत हो, तो फिल्टर को रिप्लेस कर दें।
9
लीकेज और रस्ट वाली कंडीशन पाई जाने पर वॉटर हीटर को तुरंत सुधरवाएं।
10
एक्सटेंशन कॉर्ड पर भी नजर दौड़ाएं, जलने वाली स्थिति लगे, तो रिप्लेस कर दें।
11
ग्राउंड फॉल्ट सर्किट इंटरप्टर आउटलेट (जीएफसीआई) की जांच करें। टेस्ट बटन दबाएं, जांचें कि यह रीसेट बटन पॉप आउट हुआ या नहीं, और आउटलेट में लगाए गए बटन को चालू न करें। रीसेट करें। दूसरा जीएफसीआई आउटलेट लगाकर परीक्षण करें।
12
गैरेज-डोर सेफ्टी चैक करने के लिए इसे मैनुअल मोड पर रखते हुए उठाएं। जमीन से तीन फीट तक उठते ही यह डोर अपने आप आसानी से ऊपर चला जाएगा। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो समझिए संतुलन में गड़बड़ है, जिसे ठीक कराना जरूरी है।
13
इमरजेंसी फ्लैशलाइट को चैक करें। बैटरी ठीक तरह से काम कर रही है या नहीं। अगर नहीं, तो रिप्लेस करके रख लें। नॉन-बैटरी पावर्ड, मैनुअल विंड-अप मॉडल में अपग्रेड कर लें।