Picture courtesy : idfabriek.com,khrva.com,architecturaldigest.com,unickor.com]tic.wpengine. netdna-cdn.com,loversiq.com,point 7- sisleyroche.com, betterroofstorage.com
आउटडोर स्टेयरकेस डिजाइन करने से पहले उसकी एस्थेटिक वैल्यू, फंक्शनल वैल्यू और सेफ्टी के बारे में जानना बेहद जरूरी है। इंटीरियर डिजाइनर दीक्षा खत्री, स्टेयरकेस के तरह-तरह के डिजाइन, मटेरियल और अन्य बातों के बारे में बता रही हैं…
स्टेयरकेस की डिजाइन –
1स्ट्रेट स्टेयर – फायदे
इन सीढ़ियों पर चढ़ना-उतरना आसान है। इन सीधी सीढ़ियों को केवल ऊपर और नीचे से कनेक्ट करने की जरूर होती है। इन सीढ़ियों के लिए रेलिंग बनाना भी आसान है।
कमियां – लाइनर स्पेस यानी एक-सी लंबाई वाला क्षेत्र उपयोग होता है। इस स्टेयर से फ्लोर के आस-पास प्राइवेसी नहीं मिल पाती। स्टेयर को जमीन से फैलने के लिए 12 फीट ऊंचाई की आवश्यकता होती है। इन्हें आमतौर पर शॉपिंग मॉल में इस्तेमाल किया जाता है।
2एल-शेप्ड स्टेयर – फायदे
इन्हें क्वॉर्टर टर्न स्टेयर भी कहा जाता है। ये स्टेयर, स्ट्रेट स्टेयर के रूप में तैयार होकर 90 डिग्री पर मुड़ जाती हैं। ये मुड़ते हुए जमीन पर जाकर खत्म होती हैं। इन पर भी चढ़ना-उतरना सुरक्षित है। इस तरह की स्टेयर फ्लोर के बीच विजुअल बेरियर तैयार करती हैं। घर के लिविंग एरिया के लगे किसी भी कोने के लिए यह उचित मानी जाती हैं।
कमियां – एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर में कोई बड़ा सामान ले जाना मुश्किल भरा हो जाता है।
3 यू-शेप्ड स्टेयर – फायदे
ये स्ट्रेट स्टेयर का मूल रूप हैं, जिन्हें दो समानांतर रूपों में तैयार किया जाता है, कुछ इस तरह कि चढ़ते वक्त 180 डिग्री पर दूसरी स्ट्रेट स्टेयर कनेक्ट हो जाती है। इन पर भी चढ़ना-उतरना आसान है।
कमियां – इनका निर्माण मुश्किल होता है।
4विंडर स्टेयर – फायदे
इन्हें एल-शेप्ड स्टेयर का वेरिएशन माना जाता है, मगर फ्लैट लैंडिंग के बजाए पाई-शेप्ड या ट्रेंगुलर स्टेप्स पर इनका कॉर्नर होता है। ये कम जगह में भी तैयार हो जाती हैं। इन्हें अक्सर सेकंडरी स्टेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। इनको सेंट्रल सपोर्ट की आवश्यकता होती है।
स्टेयरकेस मटेरियल –
5वुड स्टेयर्स
गार्डन या कॉन्क्रीट पेशिओ के आस-पास वुडन स्टेयरकेस काफी एस्थेटिक वैल्यू तैयार करती हैं। लकड़ी को किसी भी आकार और साइज़ में काटकर उसे मनचाहा डिजाइन देना आसान होता है, तो वहीं इसका मेंटेनेंस कठिन है, मगर जरूरी भी अन्यथा इनमें लचीलेपन की समस्या आ जाती है। लकड़ी लंबे समय तक सही-सलामत बनी रहे, मौसम के साथ सड़े नहीं, कमजोर न पड़े और टूटे भी नहीं, इसके लिए लकड़ी पर वेदर स्टेन जरूर यूज़ करें। वर्तमान में वुड, कई प्रकार के टेक्सचर और कलर्स में उपलब्ध है।
6 ब्रिक स्टेयर्स-
ये किसी भी मौसम में टिक सकती हैं। कई तरह के साइज़ में उपलब्ध होने के साथ-साथ घर को क्लीन फील लुक या विंटेज लुक देती हैं।
7कॉन्क्रीट स्टेयर्स-
न्यूट्रल कलर्स के साथ कॉन्क्रीट स्टेयर्स स्थाई समाधान के तौर पर पहचान रखती हैं। कॉन्क्रीट, स्टेंसिल/बेरियर्स द्वारा मोल्ड होकर तरह-तरह के पैटर्न और डिजाइंस में तब्दील हो जाता है।
8 एल्युमीनियम स्टेयर्स
एल्युमीनियम स्टेयर्स जल्दी ही इंस्टॉल हो जाने वाली स्टेयर के रूप में पहचान रखती है। ये तुलनात्मक रूप से कम महंगी होने के साथ-साथ मौसम प्रतिरोधी और टिकाऊ मानी जाती हैं। एल्युमीनियम स्पाइरल स्टेयर को कई शॉप्स में मेजेनाइन फ्लोर तक पहुंच बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। ये वजन में हल्की भी होती हैं।
9स्टोन स्टेयर्स
सीढ़ियों के निर्माण में यह मटेरियल मुश्किल से काम करता है, लेकिन स्टोन स्टेयर्स, काफी टिकाऊ और विश्वसनीय मानी जाती हैं।