Photo Courtesy : www.recycled-things.com
आंखों से ओझल हो जाने वाली चीजों में से एक होते हैं- रिमोट। अब इनको एक जगह पर व्यवस्थित रखने का आसान तरीका होंगे पुरानी जींस के पॉकेट। कुछ इसी तरह के आयडियाज़ के लिए पढ़ें पुरानी जींस को रीसाइकल करने के बारे में…
1
आउटडोर रखी गई वुडन चेयर को जींस के कपड़े से इस तरह कवर किया गया है। साथ में है पुरानी जींस से बना यह कुशन कवर भी।
2
अब बॉटल कवर खरीदने की जरूरत नहीं है। बस पुरानी जींस को बाहर निकालिए और बॉटल की साइज़ में सिलकर उसमें होल्ड करने के लिए मोटी लैस (शूज़ वाली) लगा लें।
3
सोफा लैदर का हो या वुडन और फोम का, फर्क नहीं पड़ता। उसमें लगाया गया जींस का यह कवर प्रभाव डालेगा। कवर इस तरह बनाया गया हो कि उसकी पॉकेट्स लेफ्ट-राइट में पड़ती हों, ताकि रिमोट-मोबाइल जैसी छोटी-मोटी चीजें रखी जा सकती हों।
4
डाइनिंग टेबल पर लगाया गया रनर या टेबल मैट के रूप में भी जींस बहुत काम आएगी। स्पून रखने के लिए उसकी पॉकेट और प्लेट रखने के लिए बेस।
5
पुरानी सभी जींस के पॉकेट निकाल-निकाल कर उसे जींस के बेस पर थोड़ी-थोड़ी दूरी पर सिल दें। इसमें हुक लगाकर रॉड से अटैच करके किचन वॉल, डाइनिंग वॉल या स्टडी टेबल के पास टांग कर पैन होल्डर, ब्रश होल्डर के रूप में इस्तेमाल करें।
6
जींस पॉकेट्स के साथ कमर के हिस्से को भी साथ में लेकर कैरी बैग की तरह सिल लें। दो हैंडल की तरह कपड़ा अटैच करके टिफिन बैग या कभी थोड़ा-बहुत मार्केट से सामान लाने के लिए इस्तेमाल करें।
7
लैंप के लिए जींस का कपड़ा एक यूनीक तरीका हो सकता है। मार्केट में उपलब्ध तरह-तरह के लाइट लैंप से बोर होने के बाद इस होममेड जींस लाइट लैंप को अपनाकर देखें।
8
पिलो कवर का यह रूप भी अनोखा है। सिंपल बटन के साथ जींस से तैयार यह पिलो कवर घर के इंटीरियर में आसानी से शामिल हो जाएगा।
9
घर में मौजूद अहम सदस्यों में से एक आपके प्यारे पपीज़ या कैट के लिए बीन बैग के रूप में छोटा आरामदायक बेड भी इसी जींस से तैयार किया जा सकता है।
10
लिविंग एरिया में रखे गए सोफे पर पुरानी जींस को काटकर, करीने से शेप देकर, पॉकेट वाले हिस्से की तरफ से बिछा दें। उसमें चलते-चलते छोटे-मोटा सामान रखा जा सकेगा, जिसके गुम हो जाने का डर बना रहता हो।