Photo Courtesy : homedit.com,idfmoebel.de,momalom.com,revolumbi.info
ऑफिस को स्टाइलिश होने के साथ-साथ प्रॉडक्टिव और एफिशिएंट भी होना चाहिए, वो भी बजट को नजरअंदाज किया बिना। यहां ऐसी ही कुछ ऑफिस डेकोर टिप्स दी गई हैं, जो ऑफिस को इफेक्टिव तो बनाएंगी ही, सिस्टैमिक और एलीगेंट लुक भी देंगी। ऑफिस स्पेस का मुख्य आकर्षण होता है- ऑफिस डेस्क। तो चलिए पहले इसकी ही तैयारी करते हैं, बता रही हैं इंटीरियर डिजाइनर दीक्षा खत्री……
- ऑफिस डेस्क
ऑफिस डेस्क को कई तरह के शेप, मटेरियल, कलर्स, पैटर्न आदि में डिजाइन किया जा सकता है। यह देख लें कि कौन-सा एरिया उपलब्ध है और उस पर कैसा काम अच्छा लगेगा, थीम ऑफ इंटीरियर क्या हो सकती है वगैरह-वगैरह।ऑफिस डेस्क इस्तेमाल होने वाले विभिन्न मटेरियल
. डेस्कटॉप के लिए वुड सरफेस सबसे कॉमन और ट्रेडिशनल फॉर्म है।
. ग्लास किसी भी डेस्क को मॉडर्न टच देते हैं। हालांकि ग्लास डेस्क कम ड्यूरेबल होती है, और इसे सावधानी के साथ इस्तेमाल करना होता है।
. मैटल मिक्स्ड वुड मॉडर्न के साथ-साथ किसी भी डेस्क के लिए कॉस्ट इफेक्टिव डिजाइन माना जाता है।
. एक्ज़ीक्यूटिव डेस्क लेमिनेट्स से तैयार होती हैं और ये मिक्स्ड मटेरियल कई वैरायटी के ड्यूरेबल स्टाइल और फिनिशेस के साथ मौजूद है।
ऑफिस डेस्क डिजाइन – ऑफिस में प्रवेश करते ही जो पहली चीज नजर को अपनी तरफ आकर्षित करती है, वह है – डेस्क। यह डेस्क पर्सनल भी हो सकती है, जहां हम सारे काम को लक्ष्य तक पहुंचाने की योजना बनाते हैं। डेस्क की डिजाइन इस बात को ध्यान में रखकर की जाती है कि वहां काम किस क्षेत्र विशेष को लेकर होता है, जैसे लेखन काम होता है या कंप्यूटर, लैपटाप होगा या डिजाइनिंग वर्क होता है आदि। वहीं दूसरी तरफ इस बात को भी दिमाग में रखना होता है कि ऑफिस डेस्क बनाने के लिए वहां पर कितना एरिया और वॉल अवेलेबल हैं। इसके बाद ही कुछ फीचर्स जैसे एल-शेप्ड, रेक्टेंगुलर, स्क्वैयर, ओवल, वॉल माउंटेड फ्लोटिंग डेस्क, विंटेज, मॉडर्न टाइप में से कोई डिजाइन किया जाता है, ताकि वह ऑफिस में इंटीरियर के बाकी एलीमेंट्स से कॉम्पलीमेंट करें। कुछ चुनिंदा ऑफिस डिजाइन हैं –
वाइट कलर डेस्क – वाइट डेस्क, मॉडर्न ऑफिस के लिए परफेक्ट मानी गई हैं। वाइट फर्नीचर रोशनी को ज्यादा रिफ्लेक्ट करता है और ऑफिस को सुकूनभरा, ओपन और इन्वाइटिंग बनाता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका ऑफिस खुला-खुला और हवादार महसूस हो, तो वाइट डेस्क का चुनाव कर सकते हैं। बस इतना ध्यान रखें कि वाइट को अतिरिक्त देखभाल, सफाई की जरूरत होती है, ताकि उस पर खुरचन के निशान न आ पाएं और पीलापन भी न आए।
एल-शेप्ड डेस्क –एल-शेप्ड डेस्क को ज्यादा जगह की जरूरत होती है। एल-शेप्ड डेस्क को डिजाइन करने के लिए सटीक नाप लेना होता है। इस शेप की डेस्क का फायदा ये है कि इस डिजाइन से लैपटॉप और प्रिंटर, वाई-फाई डोंगल को रखने के साथ-साथ लिखने-पढ़ने के लिए भी जगह मिल जाती है।
वॉल-माउंटेड फ्लोटिंग डेस्क – ऑफिस डेस्क का यह डिजाइन एक्जीक्यूटिव या फील्ड मैनेजर के लिए ज्यादातर यूज किया जाता है। वॉल से वुड का एक प्लेंक एक्सटेंड करते हुए इसे डिजाइन किया जाता है, जो राइटिंग या अन्य काम करने में मदद करता है। वॉल माउंट डेस्क को रफ कामों के लिए नहीं तैयार किया जाता, इसके साथ ही यह अन्य स्टैंडिग डेस्क के मुकाबले कम टिकाऊ माना जाता है।
एडजस्टेबल हाइट डेस्क – एडजस्टेबल डेस्क, स्मॉल रेक्टेंगुलर टॉप अफिक्स्ड से लेकर रोलिंग एडजस्टेबल हाइट पेडेस्टल बेस तक में उपलब्ध होती हैं। 28 इंच से 41 इंच तक एडजस्टेबल पेडेस्टल हाइट की रेंज होती है। सोफे पर बैठकर या किसी जगह पर खड़े होकर काम करने के लिए इस तरह की डेस्क बेहतर होती हैं।
सॉलिड वुड डेस्क –यह ठोस लकड़ी से बनी होती है। यह ऑफिस स्पेस को सिंपल और एलीगेंट लुक देती है। एमडीएफ की तरह हम ठोस लकड़ी में बोल्ड आकार और रेखाएं नहीं बना सकते हैं। सॉलिड वुड डेस्क की लाइफ लंबी होती है। नैचुरल वुड कलर दिखता भी अच्छा है।
डेस्क के लिए चुनें बोल्ड कलर –अधिकतर डेस्क आमतौर पर वाइट, ब्लैक, ब्राउन या कुछ नैचुरल कलर की होती हैं, लेकिन यदि आप उसमें कुछ अपना स्टाइल डालना चाहते हैं, तो उसे यलो, रेड, ब्लू जैसे किसी बोल्ड कलर में पेंट करवा लें।
- ऑफिस सीलिंग
आजकल ऑफिस सीलिंग्स बिज़नेस में खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं। अकॉस्टिक फ्लोटिंग/सस्पेंडेड, स्ट्रेच एंड ले, जैसी सीलिंग स्टाइल ट्रेंड में हैं। - रग का इस्तेमाल
आपका ऑफिस एक तरफ जहां सोबर और प्रोफेशनल लगना चाहिए, वहीं दूसरी तरफ इन्वाइटिंग और कंफर्टेबल नजर आना भी जरूरी है। कुछ खूबसूरत रग, जो अलग तरह के डिजाइन और पैटर्न वाले हों, आपके ऑफिस एरिया के आकर्षण को बढ़ा देंगे। - शेल्व्स/बास्केट्स
ऑफिस एरिया में शेल्व्स भी निकालिए, ताकि वहां ऑफिस फाइल्स को स्टोर किया जा सके। आजकल तरह-तरह के डिजाइन वाले कस्टमाइज़ शेल्व्स भी तैयार किया जा रहे हैं। ड्रॉअर में रखने के तरीके से बाहर निकलकर प्रैक्टिकली सोचने के लिए शेल्व्स का यूज करें, ताकि फाइल्स ओपन नजर आएं, जिन्हें ढूंढना भी आसान होगा। ऑफिस में जिन चीजों की जरूरत है, उन्हें केन बास्केट्स या बॉक्सेस में व्यवस्थित करके रखें, इसे आप जहां बैठते हैं, वहां एक तरफ रख सकते हैं। - ग्रीन ऑफिस, ओपन भी हो
अगर आप प्रॉडक्टिविटी बढ़ाना चाहते हैं, तो बड़ी-बड़ी विंडो को इंस्टॉल करवाएं या बाहर के नजारे का आनंद लेने के लिए ग्लॉस वॉल हो। ग्रीन प्लांटर्स इसमें आपकी मदद करेंगे, ये आपको तरोताजा और ऊर्जा से भरे रखेंगे। जहां रोशनी अंदर न आती हो, ऑफिस में हर वक्त लाइट जलाकर रखना मजबूरी हो, ऐसी स्थितियों में काम करना नजरअंदाज ही करें, तो अच्छा है। - वाइब्रेंट कलर से करें वॉल पेंट
ऑफिस में जान डाल देते हैं वाइब्रेंट कलर। इसलिए ऑफिस की दीवारों को इन रंगों से एनर्जेटिक बना दीजिए। - लाइटिंग फिक्सचर भी करेंगे कमाल
होम ऑफिस में सेंटर ऑफ अट्रैक्शन कोई चीज हो सकती है, तो उनमें पहला नाम आएगा लाइटिंग का। अगर आप भी चाहते हैं ऑफिस में फोकल पॉइंट बनाना, तो सबसे पहले सीलिंग लाइट फिक्सचर पर ध्यान केंद्रित करें। इस कड़ी में पेंडेंट लाइट यह काम बेहतर तरीके से करेगी। - वॉल्स का उपयोग
दीवारों का इस्तेमाल कुछ जरूरी चीजों को डिस्प्ले करने के लिए करें, जैसे शेड्यूल्स, कैलेंडर्स, फोटोज़, वाइट बोर्ड, पिन बोर्ड आदि।