Photo Courtesy : jorgensoncompanies.com, www.humidorstore.com
घर में पैसा, आभूषण, बेशक़ीमती वस्तुएं रखने के लिए तिजोरी या अलमारी सबसे सुरक्षित जगह हैं, पर क्या आप जानते हैं कि अगर घर में तिजोरी सही दिशा में ना हो या तिजोरी का दरवाज़ा ग़लत दिशा में खुलता हो, तो आपकी मेहनत की कमाई बजाए बढ़ने के व्यर्थ ख़र्च हो सकती है, चोरी हो सकती है और किसी ग़लत जगह निवेश करने से डूब भी सकती है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपका पैसा घर में सुरक्षित रहे और उसमें बरकत हो, तो तिजोरी को सही दिशा में रखना और उसका दरवाज़ा भी शुभ दिशा में खुलना जरूरी है। विस्तृत जानकारी दे रहे हैं वास्तु विशेषज्ञ एस.के. मेहता…
- उत्तर दिशा में कुबेर देवता का वास होता है और कुबेर धन के देवता हैं, इस दृष्टि से घर की उत्तर दिशा में तिजोरी रखना सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस दिशा के कमरे में दक्षिण दिशा की दीवार पर तिजोरी इस प्रकार रखें कि उसका दरवाज़ा उत्तर दिशा में खुलता हो, इससे धन-सम्पति में आश्चर्जनक रूप से वृद्धि होती है।
- घर की पूर्व दिशा वाले कमरे में तिजोरी रखना भी शुभ होता है। इस दिशा के स्वामी इंद्र हैं, जो देवताओं के राजा हैं, धन सम्पति में शीघ्र वृद्धि के लिए पूर्व दिशा वाले कमरे में पश्चिम दिशा की दीवार पर पूर्व मुखी तिजोरी रखना बहुत शुभ होता है बशर्ते इस कमरे के नैऋत्य कोण में कोई द्वार न हो।
- घर की दक्षिण दिशा वाले कमरे में भी तिजोरी रखना शुभ होता है परन्तु इस दिशा में धन, आभूषण रखने से इसमें कोई खास वृद्धि नहीं होती। इस कमरे का दरवाज़ा अगर उत्तर दिशा में हो, तो इसकी दक्षिण दिशा की दीवार पर, उत्तर मुखी तिजोरी रखने से बहुत ज्यादा लाभ होता है।
- घर के ईशान कोने वाले कमरे में तिजोरी रखना शुभ हो सकता है बशर्ते इस कमरे के नैऋत्य कोण में कोई द्वार न हो, परन्तु इसके होने की पूरी संभावना रहती है, इसलिए ईशान कोण वाले कमरे में तिजोरी रखना शुभ नहीं माना जाता।
- अग्निकोण वाले कमरे में तिजोरी होने से घर का अनावश्यक ख़र्चा बढ़ जाता है व क़र्ज़ा बढ़ने की संभावना ज्यादा रहती है।
- नैऋत्य कोण वाले कमरे में तिजोरी रखने से पैसा कम ख़र्च होता है, उससे वृद्धि भी बहुत होती है, पर यह पैसा ग़लत ढंग से कमाया हुआ हो, इसकी संभावना ज्यादा बनती है।
- घर की पश्चिम दिशा वाले कमरे में भी तिजोरी रखना शुभ नहीं माना जाता हैं क्योंकि वास्तु शास्त्र के अनुसार इस दिशा का स्वामी वरुण देवता को माना गया है। वरुण जल के देवता हैं, इस कारण इस दिशा में धन रखने से पैसा हाथ में आते-आते रह जाता है और जो आता है, वो पानी की तरह खर्च होता है और आर्थिक तंगी बनी रहती है।
- और यदि घर की वायव्य दिशा वाले कमरे में तिजोरी हो, तो पैसा बिल्कुल टिकता नहीं है, क़र्ज़ा बढ़ता है व मांगने वाले लोग ज्यादा परेशान करते हैं।
- तिजोरी को सीढ़ियों के नीचे या फिर टॉयलेट के गेट के सामने नहीं रखना चाहिए यह अशुभ माना जाता है। साथ ही अगर आपने जिस कमरे में तिजोरी रखी है और वहां पर मकड़ी का जाला या फिर कबाड़ है, तो उसे तुरंत हटा दें, क्योंकि इससे घर में दरिद्रता आती है।
- तिजोरी अपने पैरों पर खड़ी होनी चाहिए, जिस तिजोरी या अलमारी के पैर नहीं होते, उसे शुभ नहीं माना जाता अत: ऐसी अलमारी मैं पैसे नहीं रखने चाहिए।