Picture courtesy - escortcanakkale.com,housebeautiful.com,inspiredbycharm.com,madaconservation.org,thepropertyexperts.com
सर्दियां यानी वॉर्म कलर्स, सॉफ्ट-फ्लफी फैब्रिक्स। गर्मियों जहां कूल और एयरी लुक अपील करता है, वहीं विंटर थीम के मामले में थोड़ा अलग है मामला। कुछ आसान से आयडियाज़ हैं, जो घर को सर्द मौसम के हिसाब से ट्रांसफॉर्म करने में मदद करेंगे…
- विंटर के लिए डिजाइन कॉन्सेप्ट का पहला रूल है कि घर में मौजूद एक्सेसरीज़ को ऑर्गेनाइज़ कर दें, ताकि बाहर की ठंडक को देखते हुए इस सीजन की ब्यूटी और इंटेंसिटी घर के माहौल में घुल-मिल जाए।
- वॉर्म कलर्स, रिच टेक्सचर और विंटर-थीम एक्सेसरीज़ को इंटीरियर में शामिल करें। स्लिपकवर्स, पिलो और लाइंस को विंटर के हिसाब से रखें। सीजनल स्टाइल डेवलप करने के बाद ही कमरों में एक्सेसरीज़ को शामिल करें।
- सीशेल्स, बोटिंग पिक्चर्स या दूसरी नॉटिकल पिक्चर्स, जो गर्मियों में ठंडक देती थीं, अब उन्हें बदलने का समय आ गया। कश्मीरी थ्रो, फ्लावर वाज में पाइन ब्रांचेस, ब्लैंकेट्स और किताबें कमरे में डिस्प्ले होते हुए नजर आएं।
- कहीं-कहीं विंडो ट्रीटमेंट भी मूड पर असर डालेगी, इसलिए विंटर लाइट को ध्यान में रखते हुए विंडो ट्रीटमेंट किया जाए क्योंकि इस समय धूप चुभती नहीं है, लेकिन दिन चढ़ने के साथ यह आंखों को परेशान न करे, इसकी व्यवस्था जरूर हो। छनती हुई धूप सर्दियों में भाती है। शीर कर्टन इसके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं।
- विंटर में कलर्स का बहुत महत्व है। विंटर लुक क्रिएट करने में यह अहम भूमिका निभाते हैं। वॉर्म टोंस बेहतर विकल्प हैं। डेकोर के हिसाब से डीप रेड, ऑरेंज, गोल्ड और ब्राउंस को प्राथमिकता दें।
- डीप और डार्क कलर घर को गर्माहट देंगे। यानी समर लैंपशेड को बदलकर मलबेरी या कॉपर कलर्ड में शीर कर्टन को जगह दें। विंटर डेकोर हमेशा ऐसा होना चाहिए, जो घर को वॉर्म-अप करता हो।
- सॉफ्ट लाइटिंग और रिच कलर्स, घर को वॉर्म और कूज़ी रखेंगे। डेकोरेटिव लाइट स्टैंड, मॉडरेटली, आपके घर के इंटीरियर में ड्रामा और एक्सेंट लाइट को क्रिएट करने में मदद करेंगे।
- डोर-वे, विंडो सिल्स या केबिनेट्स आपके घर को वॉर्म ग्लो देंगे। वहीं कारपेट और रग्स कमरे में रंग फैलाने में अहम होते हैं। इन्हें डीप विंटर कलर्स जैसे पाइन ग्रीन को जगह दें। साइज़ भले ही कुछ हो, पर लाइट कलर्ड कारपेट, बेयर वुड और कोल्ड टाइल्स के लिए यह कमाल के होंगे।
- बात अगर एक्सेसरीज़ की हो, तो बेस्ट होम एक्सेसरीज़ में विंटर को देखते हुए पहला नाम आता है कैंडल्स का, जो घर को वॉर्म, कूज़ी और कंफर्टेबल लुक देते हैं। अलग-अलग हाइट और थिकनेस में कैंडल्स को कमरे में अरेंज करें।
- फैब्रिक्स भी रिच कलर में रखें। थ्रो और पिलो भी वूल या वेल्वेट में रखें। जिससे कमरे में वॉर्म और कूजी फीलिंग आए। किसी भी सीजन को अलग करने में आर्ट एंड क्राफ्ट भी मदद करता है। इसके अलावा विंटर-पैटर्न नीडल-वर्क या क्रॉस-स्टिच पीसेस को डिस्प्ले करना न भूलें।