Photo Courtesy : news.searchsa.co.za, www.morgenweb.de, exetertwpfire25.com
गर्मियों की छुटि्टयों के साथ जहां घर में परिवारसहित बाहर जाने की प्लानिंग शुरू हो जाती है, वहीं थोड़ी सी नजरअंदाजी छुट्टियों को खराब भी कर सकती है। जरा-सी लापरवाही इस मौसम में आग लगने जैसी समस्या खड़ी कर सकती है। जानें सुरक्षित रहने के जरूरी टिप्स…
- सबसे पहली बात तो ये कि अगर घर में लैंडलाइन लगा है, तो फोन के पास वाली दीवार या जगह पर फायर स्टेशन का फोन नंबर लिखकर रखें या मोबाइल में इमर्जेंसी डायल में इस नंबर को सेव करें।
- ज्वलनशील पदार्थ (जल्दी ही आग पकड़ने वाला) को घर से बाहर कर दें। पेपर्स, कूड़ा-करकट और ऐसे अन्य अनुपयोगी सामानों को फेंक दें, जिनसे आग पकड़ने का खतरा हो।
- अगर घर में छोटे बच्चे हैं, तो माचिस, लाइटर जैसी चीजें उनकी पहुंच से दूर ही रखें।
- ऑइल लैंप, गैस लैंप और कैंडल्स घर में लगे परदों से दूर रखी जानी चाहिए। रात में सोने जाने से पहले इन्हें अगर इस्तेमाल किया गया हो, तो बुझाकर ही दूर हटें।
- दहनशील पदार्थ जैसे गैसोलाइन, अल्कोहल तथा पेंट आदि को घर से बाहर ही रखें।
- इलेक्ट्रिकल इंस्टॉलेशन की नियमित रूप से जांच करते रहें। घिस चुके वायर और इलेक्ट्रिकल फिक्सचर्स को लाइसेंसधारी इलेक्ट्रिशियन से रिपेयर करवाएं या जरूरत हो, तो बदलवा ही दें।
- इस बात का भी विशेष ध्यान रखें कि जरूरत से ज्यादा लाइट्स और इलेक्ट्रिकल अप्लायंसेस से इलेक्ट्रिकल सर्किट ओवरलोड न हो रहा हो।
- ब्लोन फ्यूजेस को वायर या किसी अन्य धातु से रिप्लेस करने की गलती न करें।
- जलती हुई सिगरेट या पाइप पर जलता सिगार यूं ही न छोड़ दें। थोड़ी भी चिंगारी अगर ज्वलनशील पदार्थ पर गिर गई, तो आग लग सकती है।
- घर में आमतौर पर कोई भी कपड़े, परदे, अप्लायंसेस जैसे अन्य चीजें, जो पेपर, वुड, प्लास्टिक और रबर से बने हों, आसानी से आग पकड़ने वाली घरेलू चीजें मानी जाती हैं।
- स्मोक अलार्म लगवा लें और कम से कम साल में एक बार उसकी बैटरी चेंज करवाएं।
- संभव हो, तो घर के अंदर आने और बाहर जाने के लिए दो रास्ते रखें, ताकि इमर्जेंसी में एक रास्ता बंद हो जाए, तो दूसरे से बाहर निकला जा सके।
- और सबसे महत्वपूर्ण कि घर में कम से कम दो फायर एक्सटिंगिशर यानी अग्निशामक होने चाहिए, साथ ही हमेशा हैंडी फर्स्ट एड किट घर में बना रहे।