नया साल दस्तक देने वाला है, नई उमंग और नई उम्मीदों वाले साल की झलक घर में भी दिखाई दे, इसके लिए कीजिए कुछ खास डेकोरेशन…
1
सजावट में कलरफुल लैंपशेड्स शामिल करें। डाइनिंग एरिया में कलरफुल क्रॉकरी रखें। इसके अलावा, कलरफुल रिबन, गुब्बारे और फूलों से घर की सजावट अलग इफेक्ट देगी।
2
शाइनी कर्टन अकेला ही अपने आप में कंप्लीट डेकोरेशन का काम करता है। अगर किसी कमरे का पूरा डेकोरेशन न भी कर पाएं, तो वहां शाइनी कर्टन जरूर लगा दें।
3
नए साल में पुरानी चीजों को अहमियत देना खास होगा। डेकोरेशन में प्राचीन कलाकृतियों को जगह देकर घर को ऐतिहासिक व भव्य लुक देने की कोशिश करें।
4
मैटेलिक चीजों को सजावट का हिस्सा बनाएं, साथ ही ज्योमैट्रिकल शेप्स वाले या त्रिकोण, षटभुज, वर्ग आदि आकार वाले कुशन, फैब्रिक पैटर्न, अपोस्ट्री, ब्लैंकेट आदि इंटीरियर में रखें। जो बोल्ड रंग में हों, तो और अच्छा।
5
वायर लाइट लैंटर्न यानी कांच के किसी लैंटर्न पर वायर की लाइटिंग वाले पीस को लिविंग एरिया में रखकर कमरे में रोशनी बिखरने दें।
6
न्यू ईयर वाले दिन केक कटिंग भी होती है। पूरा परिवार साथ मिलकर नए साल का स्वागत करता है। ऐसे में केक टेबल को भी नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। बैकग्राउंड में चमकीले सिल्वर कलर वाला कर्टन लगाएं। केक आदि को रखने की व्यवस्था में वाइट कटलरी यूज करें।
7
सजावट में बलून का इस्तेमाल कभी आउट ऑफ फैशन नहीं हुआ। मगर सजावट के इस अहम हिस्से ने अलग-अलग रंग जरूर ले लिए। सामान्य बलून की तुलना में चमकीले रंगों वाले बलून या गोल्डन कलर वाले बलून से सजावट करें।
8
बलून के साथ अगर डाइनिंग टेबल पर मैन्यू में जब लजीज डिशेस रखी होंगी, तो इस पल को और यादगार बनाने के लिए, फोटो फ्रेम्स भी हैंग करें। जिनमें उस साल बीते खास लम्हों को क्लिक किया गया हो।
9
न्यू ईयर की धूम बिना म्यूजिक के अधूरी लगेगी। इसके लिए घर के लिविंग एरिया या टैरेस पर आप छोटा डिस्क बनाने की तैयारी करें। डिस्क की मॉड्यूलर लाइट न हो, तो अपने म्यूजिक सिस्टम, होम थिएटर और तड़कते-भड़कते गानों से भी माहौल तैयार कर सकते हैं।
10
जब न्यू ईयर का काउंटडाउन शुरू हो ही गया है, तो घर की सजावट में भी यह दिखना चाहिए। इसके लिए वॉचेस में न्यू इयर काउंटडाउन सेट कर दें। खूबसूरती भी बिखरेगी और नए साल के आने की खबर भी मिलेगी।