Photo Courtesy : contemporist.com,likeej.com,3lk1dg3d0tgn2oswcd3gfek1-wpengine.netdna-ssl.com
इंटीरियर में आने वाले ढेर सारे डिजाइन और पैटर्न में इस बार हेक्जागॉन का शोर सुनाई दे रहा है। इस षटकोण के आकार को अलग-अलग तरह से कभी मिरर में, तो कभी वॉलपेपर में, कभी ग्लास में, वुड में आदि इंटीरियर के प्रकार में इस्तेमाल कर घर का अहम हिस्सा बनाया जा रहा है…
1
हेक्ज़ॉगन शेप हर कहीं यूज हो रहा है। किचन की टाइल्स भी इस शेप में कमाल करती हैं। वुडन फ्लोर के साथ इनका कॉम्बिनेशन घर को वेस्टर्न लुक देता है।
2
किचन टाइल्स की तरह बाथरूम टाइल्स भी हेक्जॉगन पैटर्न की यूज की जाने लगी हैं। फ्लोर से लेकर सीलिंग तक फुल वॉल टाइल्स में काफी खूबसूरत दिखेगी।
3
डार्क ग्रे हेक्जागॉन से तैयार यह डाइनिंग एरिया भी लो सिटिंग के साथ अट्रैक्टिव लगेगा। जैपनीज़ स्टाइल में सिटिंग अरेंजमेंट इसे और आकर्षक बना रहे हैं।
4
ब्लैक हेक्जागॉन शेप टाइल्स लगा हुआ यह बाथरूम एरिया लीक से हटकर है, स्पेशली ब्लैक एंड वाइट थीम के लिए यह परफेक्ट होगा।
5
दीवार पर 3डी हनीकॉम्ब पैटर्न या हेक्जागॉन शेप को वुडन मोल्डिंग के साथ क्रिएट किया गया है, जो डाइनिंग कम किचन एरिया को अलग फील दे रहा है।
6
यहां नजर आ रही है यह ब्लू ग्लास हेक्जागॉन लिविंग रूम में पार्टीशन के तौर पर यूज की गई है, जो डाइनिंग एरिया से लिविंग एरिया को अलग करती है।
7
मिरर ग्लास हेक्जागॉन, किचन एरिया के बैकस्प्लेश को काफी खूबसूरती प्रदान कर रहा है।
8
हेक्जागॉन मिरर वॉल ड्राॅइंग रूम में लगाया जाए, तो अलग ही लुक मिलेगा। मिरर वॉल आर्ट डिजाइन लिविंग रूम में ज्यादा इफेक्ट देती है।
9
प्लांटर के तौर पर या हेक्ज़ वॉल वास भी किसी भी रूम के इंटीरियर को बढ़ाने में काफी मददगार है।
10
सिर्फ टाइल्स और मिरर के तौर पर ही क्यूं वॉल फ्लोटिंग शेल्व्स में भी हेक्जागॉन डिजाइन काफी ट्रेंड में हैं।
11
यहां तक इस डिजाइन में तैयार वॉलपेपर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
12
किचन केबिनेट्स में हेक्जागॉन डिजाइन पारंपरिक किचन से अलग ही लुक देगी। किचन टाइल्स भी इसी शेप में है, तो कहने ही क्या।
13
ये है 3डी हेक्जागॉन विनाइल रिमूवेबल स्टिकर, इसे लगाने की सही जगह बहुत मायने रखती है। स्टेयर्स के पास, लिविंग वॉल पर या एंट्री वे के पास इन्हें लगाया जा सकता है।