photo courtesy - Tree Trunk Studio
फर्नीचर लाइफस्टाइल में कस्टमाइज़ फर्नीचर मॉडर्न इंटीरियर में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है। पुराने फर्नीचर के साथ इनको यूज करके बतौर बीस्कोप फर्नीचर फ्यूज़न क्रिएट किया जा रहा है। जानिए ऐसे ही चार फर्नीचर स्टेटमेंट के बारे में बता रही हैं इंटीरियर डिजाइनर रवीशा मर्चेंट…
1
एट्रेंस लॉबी एरिया के लिए इस बेंच को परफेक्ट माना है। ये टीकवुड केन में लुइस द सिक्सटींथ लव सीट की जाती है। डिस्ट्रेस्ड फिनिश यानी पुरानी बनावट इसकी खूबसूरती को बढ़ाती है।
2
वॉल्नट पॉलिश के साथ टीकवुड में तैयार नेस्ट ऑफ टेबल, ड्रॉइंग रूम में काफी खूबसूरत लगती है और सबके आकर्षण का केंद्र बनती है।
3
थाई सेलाडॉन हैंडमेड होम डेकोर इस पीस को सेंट्रल या साइड टेबल पर रखें। आकर्षक बाउल विद लिड यह पीस अकेले ही एक सादगी भरी जगह को अट्रैक्टिव बनाने के लिए काफी है।
4
टीकवुड कार्व सिल्वर फिनिश यह विक्टोरियन स्टाइल सोफा, जिस पर वेल्वेट अपोस्ट्री है, किसी भी सिंपल वॉल के आगे रख देने से उसमें चार चांद लग जाएंगे। यही नहीं, ड्रॉइंग रूम और डाइनिंग रूम के बीच में फिलर के तौर पर भी इसे रखा जा सकता है।