फुटवेयर को संभालने के लिए शू-रैक की तरफ ही नजर दौड़ाने की जरूरत नहीं है, अब इन्हें व्यवस्थित करने के लिए घर में ही कुछ जगहों को शू-स्पेस बनाया जा सकता है, कैसे, आइए जानें…
1
इंटीरियर एक्सपर्ट्स स्पेस मैनेजमेंट के चलते स्टेयर को भी स्ट्रेटेजी में शामिल कर रहे हैं। उन्होंने वुडन स्टेयर्स में स्टोरेज क्रिएट करके उसे शू-स्पेस बनाने का आयडिया दिया।
2
पुराने समय में घर के प्रवेश द्वार पर जूते-चप्पलों को उतारने की इजाजत हुआ करती थी, कुछ इसी नियम को फॉलो करते हुए एंट्री गेट से लगी वॉल पर शू-स्टोरेज की व्यवस्था की गई है।
3
क्लेवर क्लोजेट की केटेगरी में स्टेयर स्ट्रक्चर के पास वाले स्पेस को शू स्पेस और दूसरी अन्य चीजों को रखने की जगह बना दी गई है।
4
अब बात करते हैं घर के अंदर की तरफ की। रेयर पहने जाने वाले शूज जिन्हें करीने से रखने की व्यवस्था अलग से करनी होती है, उनके लिए बेहतर होगा रूम में वॉर्डरोब के पास कॉर्नर का स्पेस। कॉर्नर स्पेस का इससे अच्छा यूटिलाइजेशन और कुछ हो ही नहीं सकता।
5
हॉल में या रूम में ऐसी जगह, जहां पर्याप्त स्पेस हो, वहां क्लोजेट के लिए वर्टिकल ड्रॉअर बनवाया जा सकता है। जिसके एक हिस्से में पूरे घर के शूज को व्यवस्थित करने की गुंजाइश हो।
6
बच्चों के फुटवेयर रखने के लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं होगी, घर में किसी जगह फ्लावर बॉक्सेस तैयार करवा लें, बस नन्हे-नन्हे फुटवेयर उनमें ही ज्यादा अच्छे लगेंगे, जिन्हें वे खुद निकाल भी सकते हैं और रख भी सकते हैं।
7
फुटवेयर का अरेंजमेंट ऐसा किया जा रहा है कि वह घर में इंटीरियर का हिस्सा भी बन जाए। इसी श्रेणी में आयरन रॉड की ऐसी ही कोई जाली परफेक्ट रहेगी। इसमें अपने खूबसूरत सैंडल्स को हील की मदद से हैंग करें। इसे कहते हैं एक पंथ दो काज।
8
आजकल मार्केट में ओवर-डोर ऑर्गेनाइजर भी आने लगे हैं। जिन्हें घर के लिविंग एरिया में भी रखा जा सकता है। फुटवेयर को करीने से साफ करके उन्हें कलरवाइज़ इस तरह जमाएं कि देखने वाले की नजर भी ठहर जाए।
9
थोड़ा फंक्शनल और स्टायलिश की तरफ जाएं, तो बेडरूम में बनाए गए इस क्लोजेट की तरफ भी रुख कर सकते हैं। इस वुडन क्लोजेट में क्लोव लाइट खूबसूरत भी होगी और क्लोजेट के अंदर लाइट का काम भी करेगी।