Photo Courtesy : surripui.net, 2.bp.blogspot.com, contemporist.com, dwell.com
इसे हम संकन सिटी एरिया भी कह सकते हैं। ऊंची-नीची पहाड़ों वाली जगहों पर अपने आप ही अलग स्पेस का निर्माण होकर उन्हें लेवल में बांटा जाता है, लेकिन समतल प्लॉट में इन्हीं को स्पेशली डिजाइन करना पड़ता है। इसी सोच के चलते ईरो सारेनिन नामक आर्किटेक्ट ने कोलंबस इंडियाना में एक संकन पिट ड्रॉइंग रूम में बनाया। बाहर के वाइट फ्लोरिंग पर इस पिट में उन्होंने लाल रंग के सोफे और गुलाबी कारपेट बिछाया। इस डिजाइन को इतना ज्यादा पसंद किया गया कि वह हाई प्रोफाइल लोगों के घरों में, एयरपोर्ट पर और कॉर्पोरेट ऑफिसेस में बनने शुरू हो गए। इसके बारे में और जानकारी दे रही हैं आर्किटेक्ट आराधना मोहिले …
कोई भी मकान डिजाइन करते समय डिजाइनर के मन में घर की हर एक्टिविटी के लिए अलग तरह से निर्माण करने का ख्याल पहले रहता है। फिर उसे सबकी लाइफ स्टाइल के हिसाब से कनेक्ट किया जाता है। इसी बात को ध्यान में रखकर 20-25 सालों तक चले इस ट्रेंड के पहले तो डिजाइंस बदले, ट्रेंड बदला और फिर लोगों ने इसके रखरखाव के चलते धीरे-धीरे बंद ही कर दिया।
परंतु इस कन्वर्सेशन पिट का जो रोमांस और कूलनेस है, वह अभी भी लोगों के दिलोदिमाग में छाया हुआ है। शायद इसीलिए एक बार फिर नए अवतार के साथ यह ट्रेंड लौट आया। अगर थोड़ी सी भी एक्स्ट्रा जगह हम अपने ड्रॉइंगरूम बनाकर इस कॉन्सेप्ट को अपना सकते हैं, तो इससे खूबसूरत जगह घर में हो नहीं सकती।
1 खूबसूरती के अलावा इसे बनाने के फायदे भी अनेक हैं, जैसे –
- यहां बैठने वाले मेहमान खुद को स्पेशल फील करते हैं।
- मेहमानों से रूबरू होकर खास बात करने का यह स्पेशल तरीका होता है।
- यहां मेहमानों को बैठकर उन्हें ड्रिंक्स और स्नैक्स सर्व करने का अलग ही फील है।
- यहां बैठकर दीवारों और बाकी फर्नीचर इंटीरियर का जो व्यू 3 डी एंगल में दिखता है, वह अन्य जगह से अलग फील वाला होता है।
- ड्रॉइंग रूम सिटिंग के अलावा इसे बेडरूम में, बच्चों के प्ले रूम में, डाइनिंग एक्टिविटी के लिए, वीडियो रूम, या म्यूजिक रूम के लिए, बाथरूम में जकूज़ी या बाथटब जैसी कई जगहों पर भी तैयार किया जा सकता है।
- आउटडोर सिटिंग में संकन पिट बनाकर बीच में फायरप्लेस लगाकर लेट नाइट पार्टीज़ भी की जा सकती हैं।
2 हालांकि इस डिजाइन के कुछ प्रैक्टिकल और फंक्शनल प्रॉब्लम भी हैं, जैसे –
- ध्यान न दिया गया, तो बच्चों के दौड़ते हुए या पेट्स के उछलते हुए गिरने का डर रहता है।
- बराबर सफाई पर ध्यान न दिया गया, तो धूल-मिट्टी आस-पास से आकर सोफे और कारपेट को खराब कर सकती है।
- अंधेरे में अचानक गिरने का डर बना रहता है।
3 इन समस्याओं का हल भी निकाला गया –
- 6 इंच से 8 इंच तक की स्कर्टिंग संकन एरिया के आस-पास बनाने से धूल-मिट्टी अंदर आने से बच जाएगी।
- उसी के ऊपर अगर ग्लास, और वुडन रेलिंग लगाई जाए, तो किसी का अचानक अंदर गिरना असंभव हो जाएगा।
- 5 से 6 इंच तक के ग्लास या लकड़ी के जाली की स्क्रीन बनाकर इस जगह को विजुअल सेपरेशन दिया जा सकता है। ऊपर आर्टिफिशियल प्लांट्स और एलईडी लाइट्स लगवाने से घर में एक सुंदर लाइटिंग एरिया बन जाएगा।
- फॉल्स सीलिंग तक अगर ग्लास के पार्टीशन लगवा दें, ऊपर एक कैसेट एसी फिट करा दें और फॉल्स सीलिंग को डेकोरेट कर दें, तो खूबसूरती तो बढ़ेगी ही, एसी की बचत भी होगी।
- ट्रेडीशनल लुक देने वाला यह कन्वर्सेशनल पिट्स अब विशेष रूप से वे लोग ज्यादा पसंद करते हैं, जो पार्टीज़ और फंक्शनल गेदरिंग को लेकर काफी रेगुलर हैं।
- इस कन्वर्सेशन पिट के साथ अब पूल एरिया, रेक्टेंगुलर शेप और फायर सेंटर जैसे एक्सपेरिमेंट किए जा रहे हैं, जो इसे इनोवेटिव और इंटरेस्टिंग बनाते हैं।
- यूनिफॉर्म फ्लोर से बोर हो चुके लोग इस तरह का एक्सपेरिमेंट जरूर करें। इसकी खासियत को ध्यान में रखते हुए इसे आउटडोर में भी अपनाया जा रहा है।