Photographs: Ranjan Sharma (Lightzone India); courtesy P&D Associates
पीएंडडी एसोसिएट्स द्वारा डिजाइन किया गया यह 3-बीएचके बंगला गुजरात के भड़ूच शहर की शांत लोकेलिटी में स्थित है। हालांकि सीमित जगह में डायनिंग, फैमिली, लिविंग और पूजा रूम बनाना किसी चैलेंज से कम नहीं था। आर्किटेक्ट द्वारा काफी सूझबूझ से उस जगह का सही यूज करके घर को आलीशान और काफी लक्ज़ीरियस बना दिया है। क्लाइंट की धार्मिक और आध्यात्मिक रुचि के मुताबिक आर्किटेक्ट ने घर के इंटीरियर और एक्सटीरियर्स में सादगी को महत्ता दी है।
1. ये लिविंग और डायनिंग एरिया ग्राउंड फ्लोर पर है। इसमें कम से कम डिजाइन का यूज करते हुए यहां लगाए गए फर्नीचर इस जगह को खूबसूरत लुक दे रहे हैं।
2. (बाएं) कम्फर्ट के लिए लिविंग एरिया और बंगले के दूसरे हिस्सों में सादगीपूर्ण रंग और मटेरियल्स का इस्तेमाल किया गया है। कुशन के लिए इस्तेमाल किए गए कंट्रास्टिंग कलर्स के कारण इस पूरी जगह की खूबसूरती बढ़ गई है। (दाएं) क्लाइंट के आध्यात्मिक जुड़ाव को ध्यान में रखते हुए मास्टर बेडरूम में वाइट स्टोन में लोटस डिजाइन किया गया है। इसके कारण इस स्पेस में एक आध्यात्मिक टच आ गया है।
3. इटैलियन मार्बल, विनियर, ओनेक्स और लकड़ी का पूरे घर में ज्यादा और बखूबी इस्तेमाल किया गया है, इससे एक स्लीक और स्टायलिश लुक आ गया है।
4. घर के बाकी हिस्सों के विपरीत बच्चों के कमरे में यूज किए गए ब्राइट कलर्स इसे अलग लुक दे रहे हैं। दीवार पर लगाया गया बचपन की यादों से जुड़ा एक कोलाज इस जगह की खासियत है।
5. क्लाइंट की धार्मिक और आध्यात्मिक अभिरुचि के मुताबिक श्रीनाथ जी से लाई हुई कलाकृति लिविंग एरिया और पूजा रूम में लगाई गई है।
6. मटेरियल्स के यूनीक डिस्प्ले और जगह के स्मार्ट इस्तेमाल के जरिए इस बंगले में आर्किटेक्चर की खूबसूरती हर जगह नजर आती है।
7. कम्पाउंड वाॅल में फिर से लोटस की डिजाइन बनाई गई है, जिससे उसकी खूबसूरती और निखर गई है।