Photo Courtesy : cantabrian.net
गटर गार्ड का काम गटर में फंस जाने वाले मोटे कचरे या मलबे से बचाव का है, ताकि पानी का बहाव सुचारू रूप से होता रहे और गटर की गंदगी से स्वास्थ्य को भी कोई नुकसान न हो…
- नाम के अनुरूप ही गटर गार्ड हमेशा गटर को क्लटर-फ्री रखता है यानी किसी भी तरह का कचरा उसमें फंसने नहीं देता। हर समय गटर को साफ करने से बचने के लिए गटर गार्ड का इस्तेमाल जरूरी है यानी समय और एनर्जी बचाना चाहते हैं, तो गटर गार्ड अच्छा ऑप्शन होते हैं।
- बारिश के मौसम में तो ये और भी मददगार हो जाता है। गटर गार्ड होने से बारिश की वजह से गटर के ओवरफ्लो हो जाने के बावजूद मोटा कचरा अंदर नहीं जाता। गटर गार्ड लगवाने के लिए किसी प्रोफेशनल की ही मदद लें, क्योंकि जरूरत पड़ने पर ये गटर क्लीनिंग सर्विसेस भी प्रोवाइड करवाते हैं।
- गटर गार्ड की कीमत उसके मटेरियल और उसके प्रकार पर निर्भर करती है। स्लिम गार्ड गटर प्रोटेक्टर्स, जो पतला, अच्छे सिस्टम के साथ गटर के शेप के अनुसार सीमित स्पेस को कवर करता हुआ हो, को इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। विशेषज्ञों के अनुसार जाली या प्लास्टिक के गटर गार्ड अच्छे नहीं रहते, इनकी थिकनेस तुलनात्मक रूप से ज्यादा होती है।
- गटर गार्ड की दूसरी वैरायटी है- सॉलिड कवर। कई छिद्रों वाले मैश और स्क्रीन के बजाए यह प्लास्टिक या एल्युमीनियम का सॉलिड पीस होता है।
- गटर गार्ड के दो मुख्य प्रकार होते हैं – मैश या स्क्रीन वैरायटी। छोटे-छोटे छिद्रों वाले एल्यूमीनियम या प्लास्टिक के टुकड़ों से बने ये गटर गार्ड पूरे गटर को कवर करते हैं। ये होल इतने ही बड़े होते हैं कि इनमें से पानी निकल सके, मगर मलबा अंदर जाने के लिए ये काफी छोटे होते हैं। ये कम महंगे गटर प्रोटेक्शन सिस्टम के तौर पर जाने जाते हैं।
- गार्ड सिस्टम इंस्टॉल करने से पहले यह चैक कर लें कि यह गटर को कवर करने में ज्यादा जगह तो नहीं घेर रहा। संभव हो, तो जिसमें बोल्ट या स्क्रू साथ में होते हैं, वह लें। यह गटर के ऊपर गार्ड सिस्टम को सुरक्षित रखेगा, जरूरत पड़ने पर गार्ड को निकालकर उसे रीइंस्टॉल भी किया जा सकेगा।
- आप चाहें तो घर में भी चिकन वायर की मदद से गटर स्क्रीन तैयार कर सकते हैं। इसका फायदा बस इतना है कि आप जब चाहें इसे हटाकर गटर को साफ कर सकते हैं, मगर नुकसान ये होगा कि उस स्क्रीन से घर की सुंदरता में जरूर कमी आ जाएगी।
- गटर गार्ड सिस्टम से फायदा ये रहता है कि साल में एकाध बार ही सफाई करना पड़ेगी। दूसरा फायदा ये भी होगा कि सॉलिड गटर गार्ड सिस्टम से घर की खूबसूरती भी बनी रहेगी।