Photographs: Dumy
भारत का एकमात्र इंटरनेट ऑफ थिंग्स यानी IOT बेस्ड स्मार्ट एयर कूलर, जिसे बजाज द्वारा नाम दिया गया Cool.iNXT। इंटरनेट एनेबल्ड इस स्मार्ट कूलर को आप कहीं से भी, कभी भी इंटरनेट की मदद से कंट्रोल कर सकते हैं। जानिए और क्या है खास इसमें, जानकारी दे रहे हैं लोटस से मैनेजर ब्रजेश सिंह...
1. वाई-फाई कनेक्टिविटी के साथ स्मार्टफोन ऐप से कंट्रोल होने वाले फीचर्स इसकी खास पहचान हैं।
2. अपने फोन की मदद से रिमोट किए जा सकने वाले इस एयर कूलर के फ्यूचरिस्टिक एप में एक डैशबोर्ड भी है, जिसमें आपको तरह-तरह के आउटपुट्स मिलेंगे, जिसे कंट्रोल करना आपके लिए एक उंगली का खेल होगा।
3. कीमत – मात्र 15,999 रुपए में यह स्मार्ट एडवांस कूलर एसी वाले फीचर्स रखता है। या कहें एसी से कहीं ज्यादा।
4.अनोखे फीचर्स के तौर पर इसमें टेंपरेचर और ह्यूमिडिटी सेंसर है, कमरे के तापमान और ह्यूमिडिटी को नोट करके उसे कंट्रोल करता है।
5.सेंसर द्वारा कमरे के तापमान और ह्यूमिडिटी को नोट करके यह एयर कूलर ऑटो मोड में फैन स्पीड और कूलिंग लेवल को ऑटोमैटिक सेट कर देता है।
6.अब गर्मी से हर वक्त मिलेगी निजात। यह अपनी तरह का पहला इनोवेटिव 5 लेवल फैन स्पीड कंट्रोल मॉडल है, जो आपको हमेशा रखेगा ठंडा-ठंडा कूल-कूल। इससे फर्क नहीं पड़ता कि बाहर का तापमान गर्माहट की किन ऊंचाइयों को छू रहा है।
7.एयर कूलर के वॉटर लेवल को चैक करना भी एक चैंलेंजिंग काम होता था। अब एप और डिजिटल डिस्प्ले की मदद से Bajaj Cool.iNXT में मौजूद इंटेलिजेंट वॉटर इंडिकेटर, वॉटर लेवल से जुड़ी जानकारी देगा।