कभी प्लास्टिक की चूड़ियां हैंगर को सपोर्ट करेंगी, तो कभी बॉटल सुरक्षित करेगी शूज को। आपकी क्रिएटिविटी इल्यूशन क्रिएट करने के काम आ जाएगी और कभी स्टिकी पेड सफाई में करेगा मदद। वो कैसे, ये जानने के लिए पढ़ना होंगे ये 8 टिप्स…
1शावर रिंग/प्लास्टिक की चूड़ियां या कर्टन रिंग
स्टोल, दुपट्टे को करीने से टांगने के बड़े काम आते हैं ये रिंग या चूड़ियां। हैंगर के अंदर इन रिंग्स/प्लास्टिक की चूड़ियों को डालकर उसमें स्टोल, दुपट्टे फंसाकर अलमीरा में टांग दें। इससे बेहर स्कार्फ ऑर्गेनाइज़र हो ही नहीं सकता।
2तह करना है, ये तय कर लें
ड्रॉअर छोटी हो या बड़ी, अगर उसमें कपड़ों को सही तरीके से न रखा गया, तो अव्यवस्थित ही लगेगी, साथ ही जगह की कमी का भी अहसास होता रहेगा। बेहतर होगा कपड़ों को तह करके यानी फोल्ड करके रखें, वो भी सही पैटर्न के साथ।
3वायर से बना दें आकृति
अपने घर में कई जगहें ऐसी मिलेंगी, जहां वायरों का जमावड़ा लगा मिलेगा। केबल वायर की लंबाई से परेशान होने की जरूरत नहीं है, उन्हें लेकर क्रिटविटी से सोचने की बात है। जगह देखकर इन अतिरिक्त लंबाई वाली केबल से खूबसूरत आकृति बनाकर उसे यूज कर लें।
4स्टिकी पेपर का यूज
स्क्रू होल करने के लिए ड्रिल मशीन का यूज करने से पहले जिस जगह पर स्क्रू लगाना है, उसके ठीक नीचे स्टिकी पेपर लगा लें, ताकि होल करते वक्त गिरने वाले दीवार के मटेरियल को पेपर पर कलेक्ट किया जा सके।
5पेंटेड टेबल आयडियाज़
आपको पेंटिंग का कितना शौक है? क्योंकि आपका यह शौक लिविंग एरिया में काम आ सकता है। लकड़ी का एक प्लेंक लगाकर यानी फ्लोटिंग शेल्व के नीचे टेबल का एक 3डी ग्राफिक तैयार कर लीजिए। जगह की कमी का काम भी पूरा करेगा।
6प्लास्टिक बॉटल स्टोर
पानी की प्लास्टिक की बोतल को कुछ इस तरह भी यूज किया जा सकता है। ऊपर के हिस्से को काटकर उसकी किनारों को कपड़े की पाइपिन देकर क्लोज कर लें। और चारों कोनों से होल करके डोरियां लटका लें।
7जूते-चप्पल की संवार
प्लास्टिक में रखे सामान पानी से भी सुरक्षित रहते हैं, कुछ इसी उद्देश्य से खासतौर से बारिश में आप इस टिप्स को अपना सकते हैं। प्लास्टिक की ही पानी की अनुपयोगी बोतलों को आधा काटकर उसमें घर के जूते-चप्पलों को सहेजकर रखें।
8ग्लोब की जगह पेपर रोल
घर में पुराने हो चुके ग्लाेब को घर के किसी कोने में रखकर भूल गए हों, तो उसके स्टैंड का इस्तेमाल जरूरी काम के लिए अवश्य कर लें, जैसे- पेपर टॉवेल होल्डर।