Images: The First Ferry
कॉलम्स या स्तंभ/खंबा किसी भी स्ट्रक्चर का बेहद अहम हिस्सा होते हैं। चूंकि इन्हें खिसकाया या हटाया नहीं जा सकता, इसलिए ये अपने आप में खूबसूरती और आकर्षण जगाने के लिए काफी बेहतरीन ऑब्जेक्ट्स हो सकते हैं। प्रीमियम डिजाइन हाउस द फर्स्ट फेरी के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रतीक चौधरी बता रहे हैं कि किस तरह कॉलम्स का प्रयोग आकर्षक डिजाइनिंग के लिए किया जा सकता है।
1. कॉलम्स में चमकदार प्लेट्स लगाकर उन्हें आकर्षक बनाया जा सकता है।
2. कॉलम्स का इस्तेमाल शो-केस लगाने के लिए किया जा सकता है। इससे डीलक्स शो-रूम जैसा वातावरण बन जाएगा।
3. एक कॉलम को सेंटर बनाकर फर्नीचर का अरेंजमेंट किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी है कि कॉलम के चारों तरफ कम से कम 5 फीट की जगह खाली हो।
4. कमरे के सेंट्रल कॉलम के जरिए जगह को पब्लिक और प्राइवेट दो अलग-अलग हिस्सों में बांटा जा सकता है।
5. एक चौड़ा सेंट्रल कॉलम एक कम्फर्टेबल रीडिंग एरिया बन सकता है या उसके चारों ओर बैठने की जगह बनाई जा सकती है। कॉलम की चौड़ाई कम से कम 12-16 इंच होनी चाहिए।
6. दो या ज्यादा कॉलम्स के जरिए खूबसूरत सिटिंग एरिया भी बनाया जा सकता है। इनसे फ्लोरिंग में भी अंतर किया जा सकता है या फिर इनके बीच में परदे लगाए जा सकते हैं।
7. कॉलम के सामने के हिस्से में खूबसूरत रैक्स लगाए जा सकते हैं, जिनका इस्तेमाल वाइन, आर्ट ऑब्जेक्ट या फिर दूसरी कलात्मक चीजें स्टोर करने के लिए किया जा सकता है। पिलर या कॉलम के चारों ओर बार सेटअप भी तैयार किया जा सकता है।
8. कॉलम्स का इस्तेमाल कई तरीके से रूम की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जा सकता है। लक्ज़ीरियस एक्सपीरियंस के लिए इनके बीच में आर्क यानी मेहराब बनाई जा सकती है।
9. कॉलम्स में बेल-बूटे लगाए जा सकते हैं। बालकनी या टेरेस में बने कॉलम्स को खूबसूरत वर्टिकल गार्डन में तब्दील किया जा सकता है। स्टोन, वुड या इस तरह के मटेरियल्स के जरिए कॉलम्स में नेचर टच लाया जा सकता है।