Photographs: iStock
एक्सपर्ट अतुल कुलश्रेष्ठ के मुताबिक किसी भी एयर कंडिशनर को ठीक से काम करने के लिए इसकी रेगुलर सफाई और मेंटेनेंस जरूरत होती है। जानिए वो 9 टिप्स जिनसे एयर कंडीशन रहेगा हमेशा चालू हालत में...
1. फिल्टर एसी का सबसे एक्टिव पार्ट है, जो धूल के चलते चोक हो जाता है। इसे एक अंतराल के बाद साफ करने की जरूरत होती है।
2. गर्मियों में हर हफ्ते और 15 दिनों में एसी की सफाई करनी चाहिए। सर्दियों में एसी का इस्तेमाल कम होता है, ऐसे में फिल्टर को महीने में एक बार साफ करना चाहिए। साफ पानी से घर में ही एसी की सफाई कर सकते हैं, लेकिन यदि आप सफाई नहीं करते हैं, तो आपको फिल्टर बदलना भी पड़ सकता है।
3. यदि एसी के अंदर की गैस कम हो जाए, तो ये कमरे को ठंडा करने में ज्यादा टाइम लेगा। इससे बिजली भी ज्यादा खर्च होगी। इसलिए जरूरी है कि एसी में गैस कम होने पर उसे भरते रहें।
4. इसका कूलिंग ऑयल हमेशा ठंडा होना चाहिए। इससे एसी कमरे को 22-23 डिग्री तक ठंडा रखता है।
5. इलेक्ट्रिक वायरिंग को रेगुलर चेक करें। इसे साल में दो या तीन बार रिपेयरिंग की जरूरत होती है।
एसी की यूनिट और फिल्टर जैसे इसके जरूरी पार्ट्स की मॉनीटरिंग और क्लीनिंग समय-समय पर करते रहें।
6. एसी की ब्लोअर मोटर (जो इसे गर्म रखती है) हमेशा अपग्रेडेड होनी चाहिए। यदि ब्लोअर सही तरीके से काम नहीं करता, तो मेन मोटर में प्रेशर बढ़ जाता है। ब्लोअर, कूलिंग और कंडेंसिंग ऑइल की सफाई जरूरी है।
7. एसी का स्टैंडर्ड एसी टेम्प्रेचर 21 डिग्री और कंफर्टेबल टेम्प्रेचर 26-29 डिग्री होता है। यदि आप बार-बार इस रेंज से ज्यादा टेम्प्रेचर एडजस्ट करते हैं, तो ये संकेत है कि आपके एसी को रिपेयरिंग की जरूरत है।
8. आप कूलिंग और कंडेंसिंग कॉइल को कास्टिक सोडा या क्लीनर से साफ कर सकते हैं। ये केमिकल मार्केट में उपलब्ध हैं।
9. एसी की बाहरी कॉइल लगातार खतरनाक तत्वों के कॉन्टेक्ट में रहती है। ऐसे में इनकी सफाई करनी जरूरी है। इसके लिए मार्केट में फोमिंग क्लीनर उपलब्ध है।